मांझी में मेडिकल कैम्प आयोजित, दर्जनों मरीजों की हुई निःशुल्क जांच
श्रीनारद मीडिया, के के सिंह सेंगर, छपरा (बिहार):
सारण जिला के मांझी प्रखंड के गोबरही स्थित शिव शक्ति धाम मंदिर परिसर में रविवार को निःशुल्क मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छपरा के प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. राजीव रंजन एवं डॉ. विनोद कुमार सिंह द्वारा दर्जनों मरीजों की स्वास्थ्य जांच की गई तथा आवश्यक दवाएं भी मुफ्त में वितरित की गईं।
कैम्प की सूचना मिलते ही आस-पास के गांवों से बड़ी संख्या में ग्रामीण मरीज मंदिर परिसर में पहुंच गए। आयोजन का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के जरूरतमंद मरीजों को शहर के अनुभवी चिकित्सकों की सेवा निःशुल्क उपलब्ध कराना है।
कार्यक्रम के आयोजक व सामाजिक कार्यकर्ता विजय सिंह ने बताया कि यह कैम्प अब प्रत्येक रविवार को सुबह 10 से 12 बजे तक लगाया जाएगा, जिससे सुदूर देहात के गरीब मरीजों को समय पर इलाज मिल सके।
मेडिकल कैम्प में सुरेन्द्र प्रसाद, रामनारायण सिंह (पैक्स अध्यक्ष), विजय सिंह, सुमेश सिंह, भूषण प्रसाद, शेषनाथ गिरी, अमरेश सिंह सहित अनेक स्थानीय लोग भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़े
दाउदपुर में एक दिवसीय भूख हड़ताल, शहीद छठू, फागू व कामता गिरि के सम्मान में राजकीय समारोह की मांग
सीवान की खबरें : हसनपुरा में क्रिकेट ट्रॉफी सीजन वन का फाइनल मैच का आयोजन
दरियापुर में गोलीबारी की घटनास्थल का एसएसपी सारण ने किया गया निरीक्षण
मधुबनी में शराब तस्कर की मौत के बाद बिहार पुलिस पर हमला
वाराणसी के इनोवेटर श्याम चौरसिया ने बनाया “हरित परमाणु बम”
पुलिस की गिरफ्त में आया इनामी विनोद राठौड़, सांसद को दी थी बम से उड़ाने की धमकी
पटना में एक और कारोबारी की हत्या, देर रात मिनी मार्ट में घुसकर अपराधियों ने मारी गोली