अब्‍दुल कय्यूम अंसारी तथा शहीद वीर अब्दुल हमीद की जयंती समारोह को लेकर हुई बैठक

अब्‍दुल कय्यूम अंसारी तथा शहीद वीर अब्दुल हमीद की जयंती समारोह को लेकर हुई बैठक

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
00
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
00
previous arrow
next arrow

सीवान नगर के खुरमाबाद स्थित हक अंसारी मंजिल के हाते में रविवार के पूर्वाह्न आलम अंसारी की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित किया गया जिसका संचालन अमामुल हक अंसारी ने किया।  जहां जिला के प्रत्येक प्रखण्ड से काफी तादाद में समाज सेवी व्यक्ति उपस्थित हुए अ।  अनेकों बुद्धिजीवियों के बीच यह निर्णय लिया गया कि एक जून 2025दिन रविवार के पूर्वाह्न 11 बजे से शहर के पत्रकार भवन में बाबा ए क़ौम अब्‍दुल कय्यूम अंसारी तथा शहीद वीर अब्दुल हमीद की जयंती समारोह धूम धाम से मनाई जाएगी।

बैठक में अमामूल हक अंसारी शमशुल हक अंसारी, कृष्णा चौधरी हाफ़िज़ इस्तियाक अहमद, आलम अंसारी, अलाउद्दीन अंसारी धनी राम गणेश सोनी, प्रोफेसर प्रेम कुमार, मुहम्मद इरशाद अंसारी छोटन शाह जय कुमार अब्दुल हमीद, बेचू अंसारी मुहम्मद खालिद अंसारी, मधु पड़ित, डॉक्टर अली असगर सिवानी, नेहाल हवारी, आदि अनेकों व्यक्ताओं ने उक्त कार्य विषय पर प्रकाश डालते हुए जयंती के रूप रेखा के संदर्भ में अपना अपना सुझाव दिया।

अमामूल हक ने बाबा ए कौम अब्दुल कय्यूम अंसारी को आज़ादी की जंग के युवा सिपाही कहते हुए सिवान के जनता से जयंती समारोह में भाग लेने का आह्वान किया। डॉक्टर अली असगर सिवानी ने कहा भारत के स्वतंत्रता संग्राम के भागीदार बाबा ए कौम अब्दुल हमीद अंसारी को हम राष्ट्रीय एकता, धर्मनिरपेक्षता और सांप्रदायिकता सद्भाव के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के लिए जानते हैं, अंसारी आल इंडिया मोमिन कांफ्रेंस के माध्यम से जिन्ना के दो राष्ट्र सिद्धांत के खिलाफ भी लड़ाई लड़ी थी।

मुहम्मद खालिद अंसारी ने कहा अब्दुल कय्यूम अंसारी एक सच्चे राष्ट्र भक्त थे, धर्म के नाम पर देश का बंटवारा वो कतई नहीं चाहते थे। समसुलहक अंसारी ने कहा कयूम अंसारी शिक्षा प्रेमी थे, अंसारी के कार्यरत होने पर मदरसों का विकाश हुआ 1127मदरसों में उस जमाने में वे कम्प्यूटर, प्रिंटर साइंस किट आदि वितरण कराए थे।

वीर अब्दुल हमीद ट्रस्ट के सचिव अल्हाज आचार्य मास्टर अब्दुल हमीद ने कहा 1965के भारत पाक युद्ध के दौरान खेमकरण सैक्टर के असल उतार में लड़े गए युद्ध में अद्भुत वीरता का प्रदर्शन करने वाले सिपाही अब्दुल हमीद भारतीय सेना की 4 ग्रेनेडियर के एक अंग थे, ऐसे देश भक्त जिन्होंने राष्ट्र के सुरक्षा में अपने प्राणों की हंसते हंसते निछावर करने वाले वीर को मै सेल्यूट करता हूं।
अंत में संस्था सचिव अमामुल हक अंसारी उपस्थित अतिथियों का धन्य बाद अर्पित किया

यह भी पढ़े

विश्व संवाद केंद्र द्वारा नारद जयंती समारोह का आयोजन

वोट देकर फर्ज निभाया, अब फर्ज निभाने की मेरी बारी : अशोक अरोड़ा

स्वस्थ बिहार ही है विकसित बिहार की पहली सीढ़ी- मंगल पांडेय

प्रसिद्ध चिकित्सक डाॅ नागेश्वर सिंह की पुण्यतिथि पर कार्यक्रम आयोजित

प्रसिद्ध चिकित्सक डाॅ नागेश्वर सिंह की पुण्यतिथि पर कार्यक्रम आयोजित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!