ए एन एम ट्रेनिंग सेंटर में आयोजित हुई मेहंदी प्रतियोगिता

ए एन एम ट्रेनिंग सेंटर में आयोजित हुई मेहंदी प्रतियोगिता

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

* प्रशिक्षु छात्राओं ने बढ़चढ़ कर लिया हिस्सा

गोपालगंज

हथुआ प्रखंड के एएनएम ट्रेनिंग सेंटर नजमा नर्सिंग इंस्टिट्यूट में मीरगंज युवा क्लब के तत्वावधान में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मेहंदी प्रतियोगिता में ए एन एम का प्रशिक्षण ले रही छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मीरगंज नगर परिषद के उपाध्यक्ष धनंजय यादव, जिला के पर्यावरणविद् डॉ सत्य प्रकाश, नजमा नर्सिंग इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर राजीव कुमार राय, रिजवान अहमद आदि ने  दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुरुआत किया। इसके बाद सभी प्रतिभागी छात्रों ने अपने अंदर छिपी कला को अपने हाथो पर उकेर कर प्रदर्शित किया। प्रदर्शन में बेहतर तरीके से मेहंदी उकेरने वाले छात्राओं को प्रमाण पत्र, मेडल व पौधा देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर उपाध्यक्ष धनंजय यादव ने कहा कि मेहंदी प्रतियोगिताओं से छात्राओं के भीतर छिपी प्रतिभा का विकास होता है। ऐसी प्रतियोगिता सभी शैक्षणिक संस्थाओं में होते रहना चाहिए। वहीं पर्यावरणविद् डॉ सत्य प्रकाश ने कहा कि प्रतिभाएं सभी छात्रों के अंदर छिपी हुई होती है जिसको बाहर निकालना एक शिक्षक का परम कर्तव्य बनता है।  मीरगंज युवा क्लब अपनी सामाजिक संरचनाओं के साथ समाज से जुड़कर इस तरह कार्य कर रहा है यह अपने आप में काबिले तारीफ है। सबसे बड़ी बात तो यह है कि क्लब ने मीरगंज शहर को ग्रीन सिटी बनाने का संकल्प लिया है और इस दिशा में कार्य भी कर रहा है। जिसका आज जीता जागता चित्र हम सबके सामने है। जिस बात को पर्यावरण मित्र दोहराते आए कि किसी की शादी हो, जन्मोत्सव सहित शुभ कार्य हो तो उसमे पौधा जरूर दें। आज इस प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को पौधा देकर सम्मानित किया जाना अपने आप में एक नया सन्देश दे रहा है। इस संदेश से ही मीरगंज को हरा भरा बनाने का सपना जल्द पुरा होगा। पर्यावरणविद् ने सभी प्रतिभागियों को पौधा देकर सम्मानित किया। इस मौके पर संस्थान के डायरेक्टर राजीव कुमार राय ने अपने संबोधन में कहा कि नजमा नर्सिंग इंस्टिट्यूट में चिकित्सकीय ज्ञान के साथ साथ हरियाली की भी जानकारी समय समय पर छात्रों को दी जाती है। यह सबसे बड़ी बात है कि हमारे केंद्र से मीरगंज नगर परिषद क्षेत्र को हरा भरा करने का आगाज मीरगंज युवा क्लब की टीम कर रही है। इन्होंने यह भी कहा कि महिलाओं को सरकार सशक्त बनाने के लिए आरक्षण दे रही है। इसका फायदा महिलाओं को भी मिल रहा है। जिसका प्रतिफल है कि आज हर कस्बों से निकलकर महिलाएं विकास की नई इबादत लिख रही है।  कार्यक्रम में उपस्थित सभी प्रतिभागियों के हौसले को बढ़ाने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किया गया। जिसमें सभी गणमान्य व छात्रों ने भाग लिया। इस मौके पर दुर्गेश कुमार, मुन्ना चौधरी, युवा क्लब के प्रमुख सदस्य सोहैल, सैफ़ी, सुरेंद्र कुमार सहित सैकड़ों छात्राएं आदि ने भाग लिया।

Leave a Reply

error: Content is protected !!