मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट, सोमवार को बारिश और ठनका गिरने की संभावना

मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट, सोमवार को बारिश और ठनका गिरने की संभावना

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, पटना (बिहार):

बिहार के अधिकतम तापमान में बढ़ोतरीदर्ज की गई है, लेकिन ठंड से छुटकारा अभी नहीं मिलने वाला है. शनिवार को प्रदेश में औसत न्यूनतम तापमान 11.4 डिग्री सेल्सियस रहा. सबसे कम न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस किशनगंज का और सर्वाधिक अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस मधुबनी का दर्ज किया गया.

वहीं राजधानी पटना का अधिकतम तापमान 24.9 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10.3 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.पटना में सुबह से हो रही बारिश आज रविवार को पटना में सुबह से ही बारिश हो रही है, जिससे वहां ठंड बढ़ गई है. मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को राज्य में वर्षा होने के आसार हैं.

कुछ क्षेत्रों में वज्रपात की भी संभावना है. वहीं दक्षिणी इलाके में मेघगर्जन भी हो सकती है. दरअसल राज्य में पछुआ के प्रवाह में तेजी आने और पश्चिमी विक्षोभ के वर्षा होने की संभावना बढ़ गई है. मध्य और उत्तरी बिहार के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. अगले 24 घंटे के दौरान राज्य का मौसम शुष्क बना रहेगा

14 फरवरी से ठंड में आएगी कमी
*मौसम विभाग के अनुसार 14 फरवरी से ठंड कम होने लगेगी. फरवरी के पहले सप्ताह तक राज्य में हल्की ठंड की स्थिति बनी रहेगी. बिहार में 3 से 5 फरवरी के बीच एक दो स्थानों पर हल्की बारिश का पूर्वानुमान है. इसके बाद उत्तर पश्चिम दिशा से आने वाली ठंडी हवाओं के प्रभाव से बिहार में कोहरा और न्यूनतम तापमान में आंशिक गिरावट आएगी. राज्य के न्यूनतम तापमान में अगले 24 घंटे के दौरान विशेष परिवर्तन का पूर्वानुमान है. अगले दो दिनों में 2-3 तीन डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती है.

यह भी पढ़े

पटना और औरंगाबाद से कुख्यात इनामी गिरफ्तार, बिहार एसटीएफ ने की बड़ी कार्रवाई

गैस एजेंसी से लेकर ज्वेलरी शो रूम तक निशाने पर, मुजफ्फरपुर में 5 अपराधी गिरफ्तार, हथियार जब्त

आज रखें सोमवार का व्रत –  पूर्ण होगी मनोकामना

मौसम में सुधार के बाद ट्रेनें पटरी पर लौटीं, राजधानी और संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस समय से पहले पहुंची

सीतामढ़ी में आर्केस्ट्रा कर्मी के साथ पति और दोस्तों द्वारा दुष्कर्म, मामला दर्ज

वाराणसी के कैथी मारकण्डेय महादेव जहाँ पर राजा दशरथ को पुत्र प्राप्ती के लिए श्रृंगी ऋषि ने पुत्रेष्टि यज्ञ करवाया था

Leave a Reply

error: Content is protected !!