टीकाकरण की शत प्रतिशत सफ़लता के लिए वार्ड एवं पंचायत स्तर पर सूक्ष्म कार्ययोजना तैयार

टीकाकरण की शत प्रतिशत सफ़लता के लिए वार्ड एवं पंचायत स्तर पर सूक्ष्म कार्ययोजना तैयार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

15 साल से अधिक उम्र के सभी तरह के लाभार्थियों को टीकाकृत करने को लेकर सभी तरह की तैयारियां पूरी:
टीकाकरण की शत प्रतिशत सफ़लता के लिए ग्रासरूट पर किया जाएगा टीकाकरण: जिलाधिकारी
बैठक के दिन ही योग्य लाभार्थियों को टीकाकृत करने का रखा गया है लक्ष्य: सिविल सर्जन
टीकाकरण सत्र स्थलों पर हर तरह की सुविधाएं रहेंगी उपलब्ध: डीपीएम

श्रीनारद मीडिया‚ पूर्णिया,  (बिहार)

टीकाकरण के लक्ष्य को शत प्रतिशत पूरा करने के लिए राज्य सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब ग्रास रूट पर कार्य करने के लिए कार्ययोजना बनाई गई है। जिसको लेकर प्रखंड स्तर पर बैठक आयोजित कर विभिन्न वार्ड के सार्वजनिक स्थलों पर एक आमसभा का आयोजन करना है। 14 से 19 फरवरी तक नवनिर्वाचित पंचायत जनप्रतिनिधियों द्वारा वार्ड स्तर पर वार्ड सभा का आयोजन करना है। जबकिं आगामी 22 फरवरी को पंचायत स्तर पर आम सभा की बैठक का आयोजन कर बैठक के दिन ही 15 से 18 आयुवर्ष तथा 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के योग्य लाभार्थियों को कोविड19 के टीका से टीकाकृत किया जाना है। द्वितीय खुराक लेने के 09 माह बाद की अवधि पूर्ण कर लेने वाले ज़िलें के सभी हेल्थ केयर वर्कर, फ्रंट लाइन वर्कर एवं 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के किसी भी तरह की गंभीर बीमारी से ग्रसित लाभार्थियों को प्रीकाॅशन डोज़ भी दी जानी है।
जिलाधिकारी ने बताया कि 15 से 18 आयु वर्ग के किशोर एवं किशोरियों के लिए आंगनबाड़ी सेविकाओं द्वारा तैयार की गयी सूची से वंचित लाभार्थियों को वार्ड सभा के दिन कोविड-19 टीकाकरण कराना सुनिश्चित किया जाय। वहीं 60 वर्ष एवं गंभीर बीमारियों से ग्रसित लाभार्थियों को प्रीकाॅशन डोज़ का टीका लगाने के लिए वंचित लाभार्थियों को आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, वार्ड सदस्य, विकास मित्र, शिक्षक, सहयोगी संस्था आदि के प्रतिनिधियों के माध्यम से प्रोत्साहित कराकर टीकाकृत कराया जाना है।

टीकाकरण की शत प्रतिशत सफ़लता के लिए ग्रासरूट पर किया जाएगा टीकाकरण: जिलाधिकारी
जिलाधिकारी राहुल कुमार ने बताया ज़िले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को अपनी अध्यक्षता में संबंधित प्रखंड के नवनिर्वाचित पंचायत जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक का आयोजन करना है। वहीं आयोजित बैठक के दौरान टीकाकरण की शत प्रतिशत सफ़लता के लिए वार्ड एवं पंचायत स्तर पर सूक्ष्म कार्ययोजना तैयार कर वरीय अधिकारियों को सूचित करेंगे। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इस बैठक में स्वास्थ्य विभाग, आईसीडीएस, पंचायती राज, शिक्षा, ग्रामीण विकास विभाग सहित कई अन्य विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मी की उपस्थिति अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करना है। प्रत्येक जनप्रतिनिधियों के द्वारा अपने-अपने संबंधित क्षेत्र के पात्र लाभार्थियों को कोविड-19 टीकाकरण के लिए जागरूक करने के बाद उन्हें टीकाकृत कराने का काम करेंगे।

बैठक के दिन ही योग्य लाभार्थियों को टीकाकृत करने का रखा गया है लक्ष्य: सिविल सर्जन
सिविल सर्जन डॉ एसके वर्मा ने बताया ज़िले के सभी पंचायतों में संबंधित पंचायतों के मुखिया की अध्यक्षता में आम सभा की बैठक कर बैठक के दिन ही टीकाकरण सत्र का आयोजन करना है। वहीं सभी योग्य लाभार्थियों को टीकाकृत कराना सुनिश्चित कराते हुए संबंधित वरीय अधिकारियों को सूचित भी करना हैं। उक्त सभा में प्रखंड स्तर से प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा नामित सदस्य के साथ-साथ संबंधित प्रखंड के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मी, संबंधित क्षेत्र के आशा कार्यकर्ता एवं आशा फैसिलिटेटर, आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका, जीविका के सदस्य एवं शिक्षा विभाग के नामित सदस्यों की उपस्थिति अनिवार्य है।

टीकाकरण सत्र स्थलों पर हर तरह की सुविधाएं रहेंगी उपलब्ध: डीपीएम
स्वास्थ्य विभाग के जिला कार्यक्रम प्रबंधक ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया ज़िले के विभिन्न टीकाकरण सत्र स्थलों पर अनुमानित लाभार्थियों की संख्या के आधार पर वैक्सीन, सिरिंज, शुद्ब पेयजल, कुर्सी सहित कई अन्य तरह की व्यवस्था करने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही विधि व्यवस्था के पालन को लेकर भी आवश्यक कारवाई के लिए अधिकारियों को निदेशित किया गया है। टीकाकरण सत्र स्थलों पर प्रचार-प्रसार के लिए पोस्टर, फ्लैक्स, बैनर के माध्यम से प्रचार प्रसार किया जाना है। इन सभी गतिविधियों के सफल संचालन को लेकर सभी स्तर कार्यरत सहयोगी संस्थाओं यथा- डब्ल्यूएचओ, केयर इंडिया, यूनिसेफ पीसीआई, डॉक्टर्स फॉर यू सहित कई अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधियों का सहयोग अनिवार्य रूप से लिया जाएगा।

यह भी पढ़े

कृषि क्षेत्र में उच्च ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन से कैसे निपटा जाये?

वॉलीबॉल में भाठवां बाजार ने लतावां चट्टी को हरा ट्रॉफी पर जमाया कब्जा

अंतरिक्ष क्षेत्र में भारत द्वारा उठाए जा सकने वाले कदम क्या है?

87 साल की बुजुर्ग महिला से दुष्कर्म के आरोपी को किया गिरफ्तार.

Leave a Reply

error: Content is protected !!