सीवान में माइक्रोसॉफट इंजीनियर को मिली जान मारने की धमकी, एफआईआर दर्ज

 

सीवान में माइक्रोसॉफट इंजीनियर को मिली जान मारने की धमकी, एफआईआर दर्ज

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
00
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

हैदराबाद में माइक्रोसॉफ्ट  के सॉफ्टवेयर इंजीनियर को सीवान में जान से मारने की धमकी मिली है, पीडित ने जामो बाजार थाना में एफआईआर दर्ज कराया है। दर्ज प्राथमिकी में अमानत में खयानत, छल-कपट, विश्वासघात, धोखाधड़ी, चेक बाउंस, मारपीट तथा जान से मारने की धमकी देने का मामला शामिल है।

सीवान के रहने वाला है माइक्रोसॉफट का सॉफ्टवेयर इंजीनियर : सीवान जिला के गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के सरारी गांव निवासी चंद्रशेखर मिश्रा के पुत्र संतोष कुमार मिश्रा उम्र 32 वर्ष पेशे से एक सॉफ़्टवेयर इंजीनियर है, और वर्तमान में माइक्रोसॉफ्ट, हैदराबाद में कार्यरत है।

 भूमि माफिया ने दिया धमकी – थाना में दिये आवेदन में संतोष मिश्रा ने कहा है   कि मैंने 13 जुलाई 2021 को सिवान के मौजा फतेहपुर फुलहरी, अंचल पचरुखी में प्लॉट नंबर 221, खाता नंबर 104 की एक कठा जमीन धीरज कुमार (उम्र 40 वर्ष, पिता हरेंद्र कुमार, साकिन जोगापुर कोठी, थाना जामो बाजार, बाजार, जिला सिवान, Mob No- +91-8294724179, +91-7979938452) से खरीदी थी। जब मैंने जमीन देखी तो पता चला कि मुझे पूरी जमीन नहीं मिला ।

2023 में इस बारे में धीरज कुमार से  संतोष ने बात की, तो उसने जमीन के बदले मुझे 14 लाख रुपये के चेक देने की बात कही  और  छह चेक दिया। वह सभी चेक (uttkarsh small finance bank के नंबर 672618, 672617, 672619, 672616, 672620, 672621) को बैंक में लगाने पर सभी चेक बाउंस हो गए।

भू‍माफिया के पिता से मिलने पर   दिया धमकी :

संतोष मिश्रा 1 दिसंबर 2025 को जब धीरज और उनके पिता हरेंद्र कुमार (उम्र 55 वर्ष) से मिलने उनके घर गया, तो पहले उसने मुझे आश्वासन दिया कि मेरा पैसा या जमीन मुझे मिल जाएगी। लेकिन फिर उसने संतोष से सादे कागज़ पर जबरदस्ती हस्ताक्षर करने को कहा।   जब संतोष  कहा कि पहले मुझे मेरा पैसा या जमीन दीजिए, तभी मैं साइन करूंगा, तो धीरज ने   कॉलर पकड़‌कर मारपीट शुरू कर दी।  उसने संतोष के गले में  लगभग 60,000 रुपये का सोने का चेन छीन लिया और उनके पिता ने मेरी जेब से 8,000 रुपये निकाल लिए। किसी तरह जान बचाकर वहाँ से संतोष भागा।  बाद, धीरज ने  फोन करके फिर से जान से मारने, पैर तुड़वाने और भद्दी-भद्दी गालियाँ  देते हुए  की धमकियों दीं।

थाना में दिए आवेदन में संतोष मिश्रा ने कहा है कि में एक शरीफ इंसान हूँ, बाहर काम करता हूँ, और अब इस घटना से इतना डरा हुआ हूँ कि घर से बाहर निकलने में में भी डर रहा हूँ। मुझे अपनी जान का खतरा है और मैं अत्यधिक मानसिक तनाव क मानसिक तनाव में हूँ। पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच कर प्राथमिकी दर्ज करने की गुहार लगाई है। इस संबंध में जामो बाजार  पुलिस ने कांड संख्‍या 430/2025 दिनांक  10-12-2025 में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई कर रही है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!