सीवान के गुठनी में हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से अधेड़ की मौत

सीवान के गुठनी में हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से अधेड़ की मौत

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

.बिजली विभाग के लापरवाही से हाई वोल्टेज तार कई जगहों पर लटके

श्रीनारद मीडिया, मनीष कुमार, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के गुठनी थाना क्षेत्र के प्रखण्ड मुख्यालय के समीप हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार गुठनी पश्चिमी निवासी सुरेंद्र तिवारी के पुत्र अनिल तिवारी (45 ) बर्ष घर का निर्माण करा रहे थे। वहां मौजूद मजदूरों और राहगीरों का कहना था कि हाई वोल्टेज का तार घर के बिल्कुल नजदीक से गुजरता है। जिसके चपेट में आने से वह गंभीर होकर जमीन पर गिर गए। वहां मौजूद मजदूरों ने इसकी सूचना उनके परिजनों को फोन पर दिया। और गंभीर हालत में उठाकर उसे पीएचसी लाया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें इलाज के बाद गंभीर हालत में सदर अस्पताल रेफर कर दिया। जिसने सिवान जाने के दौरान रास्ते में दम तोड़ दिया। परिजनों का कहना था कि पीएचसी में डॉक्टरों की लापरवाही और स्वास्थ्य कर्मियों की आनाकानी से उनकी जान चली गई। जिसको लेकर परिजनों और स्वास्थ्य कर्मियों में भिड़ंत की नौबत आ गई थी। लेकिन वहां मौजूद लोगों के बीच-बचाव के बाद मामला शांत हुआ। परिजनों ने बताया कि मृतक के 3 पुत्र हैं। जिनमें प्रदीप तिवारी, पंकज तिवारी और संदीप तिवारी शामिल है। उसकी पत्नी सुमन देवी उसको बार-बार याद करके बेहोश हो जा रही थी। मौके पर मौजूद सैकड़ों लोग उसके व परिजनों को संभालने के लिए जुटे हुए हैं।

इस मामले में पुलिस का कहना है कि पीड़ित परिवार के तरफ से अभी कोई लिखित आवेदन नहीं मिला है। लिखित आवेदन मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच करेगी। वही इस मामले में बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा अभी तक जांच नही करने से लोगो मे आक्रोश व्याप्त है।ग्रामीणों का कहना था कि हाई वोल्टेज का तार प्रखण्ड के कई जगहों पर बिल्कुल नजदीक से गुजरता है। जिसपर आजतक बिजली विभाग के कर्मियों और अधिकारियों का नजर नही गया। जिसके चलते कई लोगो ने अपनी जान गवा दी है।

यह भी पढ़े

चाकू से गोद कर युवक को फेंका , गंभीर स्थिति में गोरखपुर रेफर

बिहार में परामर्श समिति के स्ट्रक्चर पर नीतीश कैबिनेट ने लगाई मुहर.

मदारपुर के मुन्‍ना हत्‍याकांड में  पिता के बयान पर एफआईआर दर्ज , 9 नामजद , 4 गये जेल 

जरती माई मन्दिर के निर्माण को लेकर दो पक्षों के बीच उठे विवाद के बाद जमकर मारपीट

बिहार में नई गाइडलाइन जारी: एक दिन बीच कर खुलेंगी सारी दुकानें

सीवान फतेहपुर के आदित्‍य अंशु ने बीपीएससी परीक्षा पास कर बना पंचायती राज पदाधिकारी

लिव-इन रिलेशन में रहने के फैसले का मूल्यांकन करना अदालत का काम नहीं : हाईकोर्ट

Leave a Reply

error: Content is protected !!