*मंत्री डॉ महेंद्रनाथ पांडेय ने कार्यकर्ताओं संग की बैठक, बोले- बूथ समितियों में सभी का करें समावेश*

*मंत्री डॉ महेंद्रनाथ पांडेय ने कार्यकर्ताओं संग की बैठक, बोले- बूथ समितियों में सभी का करें समावेश*

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

*श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी*

*वाराणसी* / केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री डॉ महेंद्रनाथ पांडेय ने गुरुवार को वाराणसी दौरे पर उत्तरी विधानसभा क्षेत्र योजना की बैठक में कार्यकर्ताओं को बूथ जीतने का मंत्र दिया। उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव के अनुभव के आधार पर बूथ समितियों में सभी का समावेश करें। समिति में व्यवसायी, डॉक्टर, खिलाड़ी, युवा व वरिष्ठजन के साथ महिलाओं की भी भागीदारी होनी चाहिए।केंद्रीय मंत्री डॉ महेंद्रनाथ पांडेय ने कहा कि बूथ सत्यापन अभियान के तहत उत्तरी विधानसभा की योजना बैठक थी। जनता भाजपा के साथ है और विपक्षी दल सुविधा की राजनीति करते हैं पर भाजपा सेवा की राजनीति करता है। इन्हीं बातों को जन जन तक पहुंचाने के लिए हमारे कार्यकर्ता हर वर्ग से संपर्क करेंगे। शिवपुर स्थित कादम्बिनी लान में आयोजित बैठक में अध्यक्षता करते हुए महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय ने कहा कि पहले चरण में शक्ति केंद्र पर बूथ अध्यक्षों की बैठक, द्वितीय चरण में बूथ समिति सत्यापन कार्य तथा तृतीय चरण में मंडल द्वारा बूथ समितियों का सत्यापन होगा। यह सभी कार्य 15 सितंबर तक पूरे हो जाएंगे। उन्होंने बताया कि 25 सितंबर को दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर मंडल स्तर पर पन्ना प्रमुख का सम्मेलन होगा। उत्तरी विधायक व राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवींद्र जायसवाल ने कहा कि राजनीति सत्ता प्राप्ति नहीं अपितु सेवा का माध्यम है। सभी कार्यकर्ता बूथ समिति और पन्ना प्रमुखों के साथ तैयारियां करें। संचालन महानगर महामंत्री जगदीश त्रिपाठी व धन्यवाद ज्ञापन भाजपा महानगर कोषाध्यक्ष डॉ रचना अग्रवाल ने दिया। इस मौके पर डॉ शिवनाथ यादव, रानिका जायसवाल, नम्रता चौरसिया, कुसुम पटेल, रतन मौर्या, सिद्धनाथ शर्मा, महानगर मीडिया प्रभारी किशोर कुमार सेठ, अजीत सिंह, कमलेश सोनकर, पार्षद दिनेश यादव व सुनील सोनकर आदि रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!