सोनपुर के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की महिला स्वास्थ्यकर्मी के साथ के साथ दुर्व्यवहार और मारपीट 

सोनपुर के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की महिला स्वास्थ्यकर्मी के साथ के साथ दुर्व्यवहार और मारपीट

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

सोनपुर अनुमंडल अस्पताल में इलाज के बाद पटना एनएमसीएच रेफर:

पांच अज्ञात लोगों के द्वारा शराब के नशे में दिया गया घटना को अंजाम, पुलिस कार्रवाई में जुटी:

श्रीनारद मीडिया, छपरा,(बिहार):


सोनपुर थाना क्षेत्र के एक हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर कार्यरत एक महिला सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) के साथ पांच अज्ञात शराबियों द्वारा शराब के नशे में ना सिर्फ मारपीट की गई, बल्कि उनके साथ दुर्व्यवहार और छेड़छा़ड़ भी की गई है। हालांकि शोरगुल के कारण आसपास के लोग पहुंचे तो पांचो शराबी मौके से फरार हो गए। वहीं गंभीर रुप से घायल महिला स्वास्थ्यकर्मी को सोनपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना एनएमसीएच रेफर कर दिया गया। वहीं पुलिस इस मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।


इस संबंध में बताया जाता है कि शुक्रवार के दिन पांच की संख्या में अज्ञात शराबियों द्वारा अचानक सेंटर के अंदर आकर मारपीट किया जाना लगा। जिसका विरोध करने पर महिला स्वास्थ्यकर्मी के साथ गाली गलौज करते हुए धारदार हथियार, लाठी, डंडा, रड एवं ईंट पत्थर से मारपीट कर जानलेवा हमला किया गया, जिस कारण वह काफी जख्मी हो गई। बताया जाता है कि महिला स्वास्थ्यकर्मी के शरीर में कई जगह गंभीर चोट के निशान हैं।

 

महिला के सर में गंभीर चोट, ललाट, दाहिने कंघा एवं हाथ, दाहिने अंगूठा पर धारदार हथियार सहित शरीर पर कई चोट के निशान हैं। शराबियों द्वारा महिला स्वास्थ्यकर्मी के साथ दुर्व्यवहार और छेडछाड़ भी की गई। शोरगुल सुनकर राहगीरों के द्वारा सेंटर पर पहुंच तब किसी प्रकार महिला स्वास्थ्य कर्मी की जान बची। स्थानीय लोगों की मदद से स्वास्थ्यकर्मी को सोनपुर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना एनएमसीएच रेफर कर दिया गया।

क्या कहते हैं सोनपुर थानाध्यक्ष:
सोनपुर के थानाध्यक्ष राज नंदन प्रसाद ने बताया कि स्थानीय पुलिस को मामले की जानकारी मिली है। मामला संज्ञान में आते ही पुलिस आरोपितों की पहचान कर आगे की कार्रवाई जुट गई है। लेकिन अभी तक पीड़िता द्वारा प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन नहीं आया है। लेकिन आवेदन मिलने के साथ ही पांचों शराबियों पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।

यह भी पढ़े

चौबीस देशों,देश के तेइस राज्यों एवं 400 ज़िलों में जीकेसी का संगठन -राजीव रंजन प्रसाद

जनसुराज के जिला कार्यसमिति की बैठक  

स्टार्टप के लिए मददगार बौध्दिक सम्पदा अधिकार

 प्राथमिक शिक्षक संघ जिला इकाई सीवान का निर्वाचन सम्पन्न

Leave a Reply

error: Content is protected !!