दुःख की घड़ी में पीड़ित परिवारों के साथ खड़े दिखे विधायक श्रीकांत यादव
तीन दु:खद घटनाओं के पीड़ित परिवारों से मिले विधायक श्रीकांत यादव, दी आर्थिक मदद
जनता के सुख-दु:ख में हमेशा साथ रहूंगा: श्रीकांत यादव
श्रीनारद मीडिया, के के सिंह सेंगर, एकमा, सारण (बिहार):
एकमा (सारण)। क्षेत्र की तीन अलग-अलग दु:खद घटनाओं के पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर परिजनों को ढांढस बंधाते हुए विधायक श्रीकांत यादव ने संवेदना प्रकट कर आर्थिक सहयोग भी प्रदान किया।
पहली घटना लगुनी गांव की है, जहां एक विवाहित युवती को ससुराल पक्ष द्वारा जलाकर मारने का प्रयास किया गया। युवती का इलाज पटना में चल रहा है। विधायक यादव ने मायके लगुनी जाकर पीड़िता के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिया।
दूसरी घटना दयालपुर रामकोला की है। यहां विगत दिनों इलायची देवी की निर्मम हत्या कर दी गई थी। विधायक श्री यादव ने मृतका के परिवार से मिलकर उनके दुःख में शामिल होने के साथ न्याय दिलाने का आश्वासन दिया।
तीसरी घटना सफरी गांव की है, जहां सर्पदंश से कमरुद्दीन की असामयिक मृत्यु हो गई थी। शोक संतप्त परिवार से मिलकर विधायक ने उन्हें ढांढस बंधाया और हर परिस्थिति में साथ खड़े रहने की बात कही। विधायक श्रीकांत यादव ने कहा कि मैं हमेशा जनता की सुख-दु:ख में साथ हूं। न्याय व सहायता के लिए मेरी आवाज़ आपके साथ खड़ी है।
इस अवसर पर एकमा के उप प्रमुख शुभ नारायण यादव, राजद नेता अवधेश यादव, सुभाष प्रसाद यादव, जितेंद्र यादव, कन्हैया यादव,नूर अहमद, गिरीश यादव, मनोज कुमार, अनिल यादव आदि मौजूद थे।
यह भी पढ़े
वोटर अधिकार यात्रा की तैयारी में जुटे एकमा विधायक
मशरक की खबरें : सड़क का अतिक्रमण सड़क जाम और दुर्घटना का मुख्य कारण
निगरानी की टीम ने घुसखोर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को किया गिरफ्तार
भाषण में आर.एस.एस के निहितार्थ
देश के लिए धर्म या जाति व वंशवाद की राजनीति घातक
राहुल गाँधी ने बिहार और उसके लोगों को “गाली” देने वाले लोगों को इकट्ठा किया है-गिरिराज सिंह