27 से 30 मई तक आयोजित होगा ईवीएम का मॉक पोल

27 से 30 मई तक आयोजित होगा ईवीएम का मॉक पोल

श्रीनारद मीडिया, के के सिंह,  छपरा (बिहार):

आगामी बिहार विधानसभा आम चुनाव की तैयारी के तहत जिले में ईवीएम-वीवीपैट की प्रथम स्तरीय जांच (एफएलसी) के अंतिम चरण में 27 से 30 मई तक मॉक पोल आयोजित किया जाएगा। शनिवार को सदर प्रखंड स्थित इवीएम वेयरहाउस में एफएलसी कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी अमन समीर ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि मॉक पोल के लिए लगभग 250 मशीनों का चयन किया गया है। सभी राजनीतिक दलों को मॉक पोल की जानकारी पत्र के माध्यम से दी जा चुकी है। साथ ही उनसे बैठक कर विस्तृत जानकारी साझा की गई है। दलों से अनुरोध किया गया है कि वे मॉक पोल के दौरान उपस्थित रहकर रैंडम मशीनों पर स्वयं मतदान कर सत्यापन करें। इस प्रक्रिया में सहयोग के लिए पर्याप्त संख्या में मास्टर ट्रेनरों की प्रतिनियुक्ति भी कर दी गई है।

पांच प्रतिशत मशीनों पर होगा मॉक पोल:

उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद इकबाल ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार एफएलसी में कुल सही पाई गई मशीनों के पांच प्रतिशत पर मॉक पोल किया जाएगा। इनमें से एक प्रतिशत पर 1200, दो प्रतिशत पर 1000 और दो प्रतिशत पर 500 वोट डालकर परीक्षण किया जाएगा। इस दौरान बैलेट यूनिट पर लगे डमी चुनाव चिन्हों से वीवीपैट की पर्चियों का सतत मिलान किया जाएगा।

एक प्रतिशत मशीनों की होगी लोड टेस्टिंग:

ईवीएम सेल के नोडल पदाधिकारी सह डीएमडब्लूओ रवि प्रकाश ने बताया कि मॉक पोल के दौरान एक प्रतिशत यानी लगभग 50 मशीनों पर लोड टेस्टिंग भी की जाएगी। जिसमें 64 अभ्यर्थियों को मानकर परीक्षण किया जाएगा। इसके लिए चार बैलेट यूनिट को जोड़ा जाता है और सभी पर डमी चुनाव चिन्ह लगाए जाते हैं।

उन्होंने बताया कि सारण में एफएलसी कार्य पूरी पारदर्शिता और सतर्कता के साथ संपन्न किया जा रहा है। भारत निर्वाचन आयोग के प्रेक्षकों ने भी यहां की व्यवस्था और कार्य प्रणाली पर संतोष व्यक्त करते हुए प्रशंसा की है। राज्य के अन्य जिलों के लिए सारण एक मॉडल के रूप में प्रस्तुत हो रहा है।

यह भी पढ़े

साहित्यकारों और बुद्धिजीवियों ने दी तैयब हुसैन पीड़ित को भावभीनी श्रद्धांजलि

मशरक  की खबरें :*   मशाल प्रतियोगिता का समापन, छात्र छात्राओं ने दिखाई प्रतिभा

मेधा पब्लिक स्कूल के सभी छात्रों ने सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में गाड़ा झंडा!

सारण जिला के जलालपुर में दस वर्षीय बच्ची के साथ पांच युवकों  ने गैंग रेप कर हत्या कर दिया  

Raghunathpur: संकुल स्तरीय मशाल-2024 खेल प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक हुआ समापन

सीवान की खबरें : विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया

नाबालिग बच्ची के साथ घटित गैंगरेप एवं हत्या की घटना के घटनास्थल का डीआईजी, एसएसपी, ग्रामीण एसपी द्वारा किया गया निरीक्षण 

बिहार में CO ऑफिस का घूसखोर डाटा ऑपरेटर गिरफ्तार

 

सीवान में दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या, राइस मिल से लौटते समय हादसा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!