मोदी जी ने देश के बहन बेटियों के इज्जत के लिए सोचा और इज्‍जत घर बनाया –  केंद्रीय मंत्री नित्‍यानंद राय

मोदी जी ने देश के बहन बेटियों के इज्जत के लिए सोचा और इज्‍जत घर बनाया –  केंद्रीय मंत्री नित्‍यानंद राय

सिंदूर उजारने वालो को दुनिया से उजारने का कार्य मोदी जी ने किया

1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow
1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

बरहरिया विधानसभा के घोडग़हिया में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष सत्यम सिंह सोनू के  आवास पर केंद्रीय राज्य मंत्री   नित्यानंद राय ने एक सभा की।पंचायत के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री जी आपके जिला आपके विधानसभा में आ रहे हैं प्रधानमंत्री जी का कार्यक्रम जसौली में होने वाला है ऐसे मे प्रधानमंत्री जी को सुनने और देखने के लिए जनता आ रही है मोदी जी ने देश के जनता के लिए सोचा है । मोदी जी ने देश के बहन बेटियों के इज्जत के लिए सोचा है शौचालय (इज्जत) घर बनवाने का काम किया मोदी जी ने गैस कनेक्शन देने का काम किया मोदी जी ने गरीबी देखा था।

पैसे के अभाव में गरीबों का इलाज नहीं हो पता था इलाज के पैसे की व्यवस्था कराई प्रधानमंत्री जी भूखे पेट सोए थे इसलिए उन्हें गरीबी का एहसास था उन्होंने अनाज की व्यवस्था की,बिजली की, पानी की, सड़क की,अनाज की ब्यवस्था कराई आज देश संपन्नता की ओर बढ़ रहा है मोदी जी ने गरीबी देखी है इसलिए गरीबों की चिंता करते हैं।

 

जो लोग बचपन से घोटाले देखे है चारा घोटाला हो, अलक़तरा घोटाला हो जमीन घोटाला हो दवाई घोटाला हो घोटाला करते हैं।हम नेवता देने आए हैं पुलवामा हमले मे जिन माता और बहनों क सिंदूर उजड़ गया मोदी जी ने उस सिंदूर की लाज रखी।

 

सिंदूर उजारने वालो को दुनिया से उजारने का कार्य किया।मोदी जी को सुनाने के लिए उनको देखने के लिए आप लाखो के संख्या मे आए कार्यक्रम में चलने के लिए हम आप सभी को नेवता देने आए हैं केंद्रीय मंत्री ने लोगों को अच्छत चावल फूल देकर निमंत्रण दिया और कार्यकर्ताओं से कहा कि हमारे एक-एक कार्यकर्ता 100 घरों में जाकर निमंत्रण देंगे।

 

आप पहले आइये क्योंकि प्रधानमंत्री जी आपका आशीर्वाद लेने आ रहे हैं प्रधानमंत्री जी ने राम का मंदिर बनवाया है अभी बहुत कुछ बनवाने को बाकी है बिहार में भी सीता जी का मंदिर बनने जा रहा है कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजकिशोर सिंह जी राम सिंगर सिंह और शंकर सिंह योगेंद्र सिंह उदय सिंह बबलू सिंह सरपंच नंदकिशोर प्रसाद अन्ना प्रसाद बारी दिनेश सिंह अखिलेश यादव सीताराम यादव रामनाथ यादव स्थानीय मुखिया परमानंद के साथ सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े

मोदी जी सबका साथ सबका विकास करने वाले नेता है : प्रभारी मंत्री रेणु देवी

भीषण गर्मी को लेकर रोटरी क्लब आफ सिवान संकल्प ने विद्या भवन महिला कालेज में लगाया वाटर कूलर

बिहार के अपराध में भारी गिरावट, डीजीपी ने किया दावा, बोले- ‘जीरो क्राइम स्टेट’ बनाना पुलिस का लक्ष्य

पीएम मोदी मैक्रों से मिले,दोनों खूब हंसे

बिहार में स्पीडी ट्रायल को लेकर सख्त पुलिस मुख्यालय, गवाही नहीं देनेवाले अफसरों की बंद होगी सैलरी

दो पूर्व अंचल अधिकारियों के ठिकानों पर निगरानी का छापा, करोड़ों की संपत्ति की जांच

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!