मोदी जी का 11 साल का कार्यकाल बेमिसाल : मंत्री गिरीराज सिंह

मोदी जी का  11 साल का कार्यकाल बेमिसाल : मंत्री गिरीराज सिंह

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow
1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow

सीवान जिला अतिथिगृह में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सोमवार को  प्रेसवार्ता कर कहा कि मोदी जी की सरकार को 11 साल हो गए है और यूपीए सरकार के 11 साल दोनों को देखें तो मोदी जी का कार्यकाल 11 साल बेमिसाल है। बिरोधी पूछते है की यूपीए और एनडीए में क्या अंतर है यूपीए सरकार विवादों में घिरा रहता था। चाहे कोयला घोटाला, चाहे २ जी हो, चाहे जमीन घोटाला चाहे आकाश घोटाला हो सब मिलाकर कांग्रेस घोटालो की सरकार थी।

 

मोदी जी की सरकार उम्मीद की सरकार है।और हमारे यहां कहा गया है हरि अनंत हरि कथा अनंता वैसे ही मोदी जी की उपलब्धि इतनी है की अखबार में नहीं समा पाएगा। देश के अंदर मोदी जी ने जो एक विकस की नई गाथा लिखी है उसमे 27 करोड़ गरीबो को गरीबी रेखा से ऊपर ले जाने का काम किया है । एक समय था कि कांग्रेस सरकार के कारण पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर जी को देश का सोना गिरवी रखना पड़ा था।

 

विपक्ष को एक पक्षी की तरह है जिसे दिन मे दिखाई नहीं देता है। आज पूछते हैं कि यह 27 करोड़ लोग गरीबी रेखा से ऊपर कैसे आ गए।मैं आपके माध्यम से बताना चाहता हूं 2011 के आर्थिक सर्वेक्षण के मुताबिक गरीबो के घर मिट्टी का होता था घर शौचालय नहीं, पानी नहीं, बिजली नहीं,स्वच्छता नहीं, अनाज नहीं, इलाज के लिए पैसा नहीं। कांग्रेस की सरकार 29 साल में इंदिरा आवास से केवल 3 करोड घर बनाए मोदी जी की सरकार ने 11 साल में 5 करोड घर बनाने का कार्य किया मोदी जी की सरकार ने 12 करोड़ शौचालय बनवाने का कार्य किया मुफ्त मे रासन मुफ्त मे दवा आज बिहार मे जगह जगह प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खोलने का कार्य कियाजा रहा है ।

 

शौचालय के साथ नल जल योजना बिहार मे चल रहा है। बिजली दिया बिजली के साथ स्वच्छ ईंधन दिया उज्जवला गैस योजना दी। आयकर में छूट दिया। यूपीए काल में गैस का कनेक्शन सांसद के कूपन से मिलता था। आज गैस का कूपन की कोई जरूरत नहीं है गैस आपके घर तक पहुंचता है वही नहीं अब घर-घर गैस पाइपलाइन से जाने की योजना है और बिहार में भी यह 2029 तक पाइपलाइन से कनेक्शन पहुंच जाएगा। जनधन खातों के जरिये केंद्र से डाले गए पैसे सीधे गरीबों के खाते में जाते है। कांग्रेस की सरकार की तरह 75% रुपयों का घोटाला नहीं होता है। आज देश का गरीब यूपीआई से ट्रांजैक्शन कर रहा है देश बदल रहा है।

 

मोदी जी के सरकार ने रेलवे के स्टेशनों को नए रंग के रूपरेखा में तैयार कर रही है पटरिया बदली जा रही हैं देश में नए-नए एम्स खुल रहे हैं। देश में एम्स की संख्या बढ़ रही है हर जिलों में मेडिकल कॉलेज की संख्या बढ़ रही है देश में एयरपोर्ट की संख्या बढ़ गई है। 20 जून को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री सिवान की पावन धरती पर आ रहे हैं आप सबसे आग्रह है की आप आए और देश की यशस्वी प्रधानमंत्री को सुने। कल मैं न्यूज़ चैनल पर देख रहा था कैसे लालू प्रसाद की मति भ्रष्ट हो गई है तलवार से केक काटते हैं स्कूटर से चारा ढोते हैं और बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जो संविधान के निर्माता हैं उनके फोटो को पैर के पास रखकर फोटो खिंचवाते हैं उनको उनके फोटो को कूड़ेदान में फेंका जाता है लालू प्रसाद यादव को इस कुकृत के लिए पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए।

 

कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला भाजपा के अध्यक्ष राहुल तिवारी जिला के प्रभारी उमेश प्रधान भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष संजय पाण्डेय जिला उपाध्यक्ष सत्यम सिंह धर्मेद्र पटेल सिवान भाजपा के मीडिया प्रभारी आदित्य कुमार पाठक भाजपा नेता मनोज राम राकेश कुमार पाण्डेय उर्फ कल्लू पाण्डेय सौरव कुशवाहा इत्यादि लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़े

Raghunathpur: NEET UG 2025 में अंशु सिंह ने 8052 रैंक लाकर पाई सफलता

सिसवन की खबरें : प्रभु के शरण में जाने से  दूर हो जाते हैं सारे कष्ट

जनवितरण प्रणाली के दुकानदार रामबिनोद सिंह की ह्रदय गति रूकने से मौत

महावीरी विजयहाता के छात्रों ने एनईईटी (नीट) 2025 की परीक्षा में एक बार फिर मचाई धूम

पीएम मोदी के आगमन की तैयारी की जयजा लेने सीवान पहुंचे सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार

सिधवलिया की खबरें :  एसपी ने महम्‍मदपुर थाना का किया औचक निरीक्षण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!