अमृत महोत्सव मेधा चयन परीक्षा में पहले दिन 25 सौ से अधिक परीक्षार्थी हुए सम्मिलित

अमृत महोत्सव मेधा चयन परीक्षा में पहले दिन 25 सौ से अधिक परीक्षार्थी हुए सम्मिलित

# परीक्षा के बाद छात्र एवं छात्राओं के चेहरे खिले

श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):


जलालपुर । योगी बाबा क्विज क्लब द्वारा आयोजित अमृत महोत्सव मेधा चयन प्रतियोगिता परीक्षा के प्रथम दिन विभिन्न केंद्रों पर 25 सौ से अधिक छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी|

इस आशय की जानकारी देते हुए परीक्षा आयोजन समिति के सदस्यों सूजीत दूबे , प्रिंस यादव ,मयंक पांडेय, निशांत पांडेय ने बताया कि सम्होता, कोपा, बनकटा, मैनपुरा,

भटवालिया, मोहब्बत परसा सहित दर्जनभर परीक्षा केंद्रों पर प्रथम दिवस की परीक्षा आयोजित की गई |जिसमे वर्ग 5-6 , 7- 8 ,9-10 तथा 11 + के परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी|

परीक्षा में छात्राओं की उपस्थिति सबसे ज्यादा रही| 3 फरवरी को भी जलालपुर, बनियापुर तथा मांझी के विभिन्न केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की जाएगी| इसमें चयनित 200

सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों को जिसमें 50% छात्राएं होंगी को मेधा सम्मान समारोह में सम्मानित किया जाएगा|

यह भी पढ़े

सारण: स्वच्छता पखवाड़ा के तहत एकमा के स्कूलों में स्वच्छता गतिविधि आयोजित हुई

प्रधानाध्यापकों की एक गुरु-गोष्ठी का आयोजन

तू 17 वर्ष का मैं 19 वर्ष की, दोनों ने की शादी, फिर क्यों हुआ जेल?

कॉन्डम लगा होने का मतलब सहमति से सेक्स होना नहीं, रेप केस में अदालत ने की टिप्पणी

Leave a Reply

error: Content is protected !!