आतिशबाजी में 3 दर्जन से अधिक लोग झुलसे:सभी का बेतिया GMCH में कराया गया इलाज, कई बच्चे भी शामिल

आतिशबाजी में 3 दर्जन से अधिक लोग झुलसे:सभी का बेतिया GMCH में कराया गया इलाज, कई बच्चे भी शामिल

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
00
previous arrow
next arrow

दीपावली की रात बेतिया में आतिशबाजी के दौरान 36 से अधिक लोग झुलस गए। सोमवार रात से मंगलवार सुबह तक इन सभी को बेतिया जीएमसीएच में भर्ती कराया गया। घायलों में बच्चे और युवा दोनों शामिल हैं, जिनके हाथ-पैर और चेहरे पर चोटें आई हैं,अस्पताल प्रशासन ने इमरजेंसी वार्ड में देर रात तक विशेष चिकित्सा व्यवस्था बनाए रखी।

 

अस्पताल के रिकॉर्ड के मुताबिक, घायलों में इंदिरा चौक के मनोज महतो (35), नौतन पुरंदरपुर के रीकेश यादव (35), कमलनाथ नगर के मनीष कुमार (32), मच्छरगांवा के विशाल कुमार (29), नौतन के हिमांशु कुमार (12) और बैरिया की तनया कुमारी (12) जैसे नाम शामिल हैं।अस्पताल सूत्रों के मुताबिक, दीपावली की रात जीएमसीएच में कुल 75 से अधिक मरीजों का इलाज किया गया। इनमें आतिशबाजी से झुलसे लोगों के अलावा मारपीट और सड़क हादसों के घायल भी शामिल थे।

पहले से की गई थी तैयारी
जीएमसीएच के उपाधीक्षक डॉ. दिवाकांत मिश्र ने बताया कि त्योहार के मद्देनजर पहले से ही तैयारियां कर ली गई थीं। अस्पताल के सी ब्लॉक की पांचवीं मंजिल पर 12 बिस्तरों का एक विशेष बर्न वार्ड स्थापित किया गया था, जहां प्रशिक्षित डॉक्टरों और नर्सों की टीम तैनात थी। डॉ. मिश्र ने यह भी बताया कि अतिरिक्त दवाइयों, ड्रेसिंग सामग्री और बिस्तरों की व्यवस्था आपात स्थितियों से निपटने के लिए पहले ही कर ली गई थी।

8 गंभीर मरीजों का चल रहा इलाज सूत्रों के अनुसार, लगभग 40 मरीजों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई, जबकि 8 गंभीर रूप से झुलसे मरीजों को अस्पताल में भर्ती किया गया है। अधिकतर मामलों में पटाखे फटने, रॉकेट और अनार से लगी आग के कारण चोटें आईं। कई बच्चों के चेहरे और हाथों पर जलन की शिकायत दर्ज की गई।
अस्पताल प्रशासन ने बताया कि पिछले वर्ष की तुलना में इस बार झुलसे मरीजों की संख्या अधिक रही, जो दीपावली के दौरान आतिशबाजी में बढ़ती लापरवाही की ओर इशारा करता है।

यह भी पढ़े

वोटिंग से पहले जमुई में बरामद हुआ लोडेड मैगजीन, पुलिस की बड़ी कार्रवाई, क्या-क्या बरामद हुआ

सीवान डीएम, एसपी ने रघुनाथपुर  में स्‍थाई जांच निगरानी दल का किया निरीक्षण

बिहार चुनाव: क्या है नीतीश की रणनीति?

जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिला पदाधिकारी ने जिला के मतदाताओं से  06 नवंबर 2025 को मतदान करने के लिए किया अपील

 जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी सिवान  ने प्रेसवार्ता कर आठों विधानसभा क्षेत्र  के अभ्यर्थियों की सूची  प्रकाशित किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!