विश्व रक्तदाता दिवस पर दो दर्जन से अधिक ने किया रक्तदान

विश्व रक्तदाता दिवस पर दो दर्जन से अधिक ने किया रक्तदान

जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में रेडक्रास की ओर से आयोजित हुआ स्वैच्छिक रक्तदान शिविर

श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क 

1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow
1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow

जौनपुर। विश्व रक्तदाता दिवस पर जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। शिविर में दो दर्जन से अधिक लोगों ने रक्तदान किया।
डीएम /अध्यक्ष रेडक्रास सोसाइटी डा. दिनेश चंद्र सिंह और एसपी डा. कौस्तुभ ने फीता काटकर रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया। डीएम डा. दिनेश चंद्र सिंह ने कहा कि रक्तदान एक पुनीत कार्य है जो सबसे बड़ा दान है। रक्तदान कर हम तीन लोगों की जान बचा सकते हैं। सभी को इस सामाजिक कार्य में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए।नियमित रक्तदान करने से हार्ट अटैक का भी खतरा कम हो जाता है।


एसपी डा. कौस्तुभ ने कहा कि रक्तदान करने से किसी तरह की परेशानी नहीं होती है।रक्तदान करके आप किसी की जिंदगी बचा सकते हैं । रक्तदान करने से आप स्वस्थ रहते है रक्तदान पर किसी भी प्रकार की अफवाह को न सुने रक्तदान करें और दूसरों को भी रक्तदान के लिए प्रेरित करें । उन्होंने कहा कि अधिक रक्तदान करने वाले लोगों को गणतंत्र दिवस पर सम्मानित किया जाएगा।




ब्लड बैंक में सुबह 10 बजे से रक्तदान करने के लिए लोग पहुंचने लगे थे। शाम तक इस रक्तदान का क्रम जारी रहा। मौके पर रेड क्रास सोसायटी के सचिव डा. मनोज वत्स, धनंजय सिंह, रोहित श्रीवास्तव, एस एन सिंह,प्रकांत दूबे,डॉ संदीप पांडेय,शशिकांत सिंह, नितेश श्रीवास्तव, नितिन आदि मौजूद रहे। रक्तदान में डॉ. ऋत्विक प्रताप सिंह, लैब टेक्नीशियन हृदय कुमार कुशवाहा, आलोक मणि त्रिपाठी ओम प्रकाश, चंद्र प्रकाश सिंह और काउंसलर शालिनी मौर्या ने सहयोग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!