माँ भगवती जागरण और भंडारा श्री दुर्गा देवी मन्दिर के प्रांगण में होगा : डॉ. मिश्रा
श्रीनारद मीडिया, वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक, हरियाणा
श्री दुर्गा देवी मन्दिर पिपली (कुरुक्षेत्र) के पीठाधीश डॉ. मिश्रा ने भक्तों को आज संकीर्तन में बताया कि डॉ. मिश्रा का पैत्रिक परिवार परदादा स्वर्गीय पंडित सीता राम मिश्रा ,दादा स्वर्गीय पंडित जटा शंकर मिश्रा व पिता स्वर्गीय पंडित श्री शेषमणि मिश्रा सन 1860 से वैदिक ज्योतिष ,वास्तु एवं धार्मिक कार्यक्रमों को समाज के विकास एवं कल्याण हेतु वाराणसी से सेवा प्रदान कर रहा है I 31 दिसम्बर 1963 को श्री दुर्गा देवी मन्दिर की स्थापना उनके पूज्यनीय पिता स्वर्गीय पंडित शेषमणि मिश्रा, संस्थापक जी ने समस्त पिपली के भक्तों द्वारा करवाई थी I
तभी से नवरात्र में चैत्र और आश्विन मॉस की त्रयोदशी को भगवती जागरण और चौदस नवरात्र को यज्ञ व भंडारा प्रारम्भ हुआ था I
उसी श्रृंखला में समस्त पिपली निवासियों के सहयोग से भगवती जागरण चैत्र मॉस की त्रयोदशी नवरात्र वीरवार , 10 अप्रैल 2025 को रात्रि 9 बज कर 30 मिनट से गायक विकास शर्मा एण्ड पार्टी द्वारा किया जायेगा I चौदस नवरात्र शुक्रवार 11अप्रैल 2025 को यज्ञ 10 बजे एवं भण्डारा दोपहर 12 बजकर 30 मिनट से मन्दिर परिसर में होगा I
पण्डित राहुल मिश्रा ने वैदिक मन्त्रों से पूजा-अर्चना करवाई।समस्त विश्व कल्याण हेतु माँ दुर्गा का संकीर्तन और श्री दुर्गा चालीसा पाठ भक्त सुशील तलवाड़ ऊषा शर्मा ,मीनू गर्ग, सुमित्रा पाहवा,अनु पाहवा व शिमला धीमान और छोटे बच्चो के साथ सभी भक्तों ने किया।
- यह भी पढ़े………………………..
- श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्याल के साक्षी और पवन बने बेस्ट वालंटियर
- राष्ट्र को मजबूत करने की भावना से ही शिक्षा के क्षेत्र में श्री जयराम संस्थाएं काम कर रही हैं : ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी