अररिया में सास-दामाद 206 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार
बस में छापेमारी कर 20-25 लाख रुपये की हेरोइन जब्त, नकदी भी मिली
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:

अररिया की पलासी थाना पुलिस ने अंतर्राज्यीय स्मैक तस्करी के एक बड़े रैकेट का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने एक सास और दामाद को 206 ग्राम स्मैक और 50 हजार रुपये नकद के साथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पश्चिम बंगाल से बिहार में स्मैक की तस्करी के आरोप में की गई है।एसपी अंजनी कुमार ने प्रेस वार्ता में बताया कि सब-इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार को गुप्त सूचना मिली थी।
सूचना के अनुसार, उत्तर दिनाजपुर (कलियागंज) से पलासी आ रही राज दुलारा बस (BR-38P-3278) में एक महिला और एक पुरुष बड़ी मात्रा में स्मैक लेकर आ रहे थे। बस को रुकवाकर ली तलाशी, महिला और पुरुष संदिग्ध दिखे,सूचना मिलते ही एसपी ने थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया। टीम ने पलासी चौक पर बस को रुकवाया और तलाशी अभियान शुरू किया। बस में दो अलग-अलग सीटों पर बैठे महिला और पुरुष संदिग्ध हालत में पाए गए।पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने बार-बार अपना नाम-पता बदलने की कोशिश की। तलाशी में महिला आरोपी बेहुला बिबि (58 वर्ष), पति मंसूर अली, निवासी खनता कलिया चौक, मालदा (पश्चिम बंगाल) के कपड़ों में छिपे काले पॉलीथिन से 206 ग्राम स्मैक बरामद हुई।
वहीं, दामाद सलिअख शेख (40 वर्ष), पिता सोलू शेख, निवासी महेशापुर नयाग्राम कलिया चौक, मालदा के पास से 50 हजार रुपये नकद और एक मोबाइल फोन मिला। पूछताछ में दोनों ने कबूल किया कि वे सास-दामाद हैं और लंबे समय से मिलकर पश्चिम बंगाल से बिहार में स्मैक की तस्करी कर रहे थे एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज, भेजा जा रहा जेल बरामद स्मैक की बाजार कीमत लगभग 20-25 लाख रुपये आंकी जा रही है।
पलासी थाना में कांड संख्या 471/25, दिनांक 29.11.2025 दर्ज किया गया है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8(C)/20(B)/22(C) के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेजा जा रहा है। पुलिस इस पूरे नेटवर्क का पता लगाने के लिए गहन पूछताछ कर रही है,छापेमारी दल में थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार, सब-इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार, अमरनाथ राय, रौशन कुमार सिंह, श्यामा सिंह और सशस्त्र बल के जवान शामिल थे। एसपी ने इसे जिले में नशे के कारोबार पर एक बड़ी कार्रवाई बताया और आमजन से संदिग्ध गतिविधियों की सूचना देने की अपील की।
यह भी पढ़े
16 वर्षों से हत्याकांड का फरार अभियुक्त गिरफ्तार
25 हजार रुपये का इनामी अपराधी कन्हाई सिंह गिरफ्तार
रघुनाथपुर : टारी लूटकांड में बरामद गहनों को लेकर पीड़ित दुकानदार असंतुष्ट, सड़क जाम कर जताया विरोध
रघुनाथपुर : बिजली के करंट से भाकपा माले के कार्यकर्ता की मौत, शोक
सीवान सदर एसडीपीओ ने मैरवा नगर में लागू किया नो-एंट्री
सच्चे शिक्षक सिर्फ पेटभरुआ कोर्स नहीं पढ़ाते, वह जीवन जीना सिखाते है-मनोज भावुक


