मोतिहारी साइबर थाना ने ठग को किया गिरफ्तार:लखनऊ से पकड़ा गया
विदेश भेजने के नाम पर करोड़ों की ठगी
श्रीनारद मीडियाा,स्टेट डेस्क:

मोतिहारी साइबर थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। विदेश भेजने के नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले एक शातिर साइबर ठग को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान उत्तराखंड निवासी सद्दाम हुसैन के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके पास से भारी मात्रा में फर्जी और संदिग्ध दस्तावेजों के साथ इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी बरामद किए हैं।
साइबर थाना पुलिस के अनुसार, आरोपी सद्दाम हुसैन अब तक कई लोगों को विदेश भेजने का झांसा देकर ठगी कर चुका है। मोतिहारी के हरूर थाना क्षेत्र निवासी अरशद अली ने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। अरशद अली ने आरोप लगाया था कि सद्दाम हुसैन ने उनसे 21 लाख रुपये की ठगी की है। शिकायत में यह भी बताया गया था कि आरोपी लगातार साइबर धोखाधड़ी की घटनाओं को अंजाम दे रहा है। एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया शिकायत मिलने के बाद साइबर डीएसपी अभिनव पाराशर ने एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया।
इस टीम का नेतृत्व इंस्पेक्टर मनीष कुमार कर रहे थे। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी लखनऊ में छिपकर अपना ठगी का नेटवर्क चला रहा था। इसके बाद पुलिस टीम ने लखनऊ में छापेमारी कर सद्दाम हुसैन को गिरफ्तार कर लिया कई संदिग्ध सामान बरामद किए गिरफ्तारी के समय पुलिस ने आरोपी के पास से एक बांग्लादेशी पासपोर्ट, 23 भारतीय पासपोर्ट, एक लैपटॉप, दो मोबाइल फोन, एक स्वाइप मशीन, एग्रीमेंट पेपर और एक स्कैनर सहित कई संदिग्ध सामान बरामद किए हैं। पुलिस का मानना है कि इन दस्तावेजों और उपकरणों का इस्तेमाल विदेश भेजने के नाम पर ठगी और अन्य साइबर अपराधों में किया जा रहा था।
पूछताछ में आरोपी ने कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी साइबर डीएसपी अभिनव पाराशर ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी हैं। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि सद्दाम हुसैन एक संगठित गिरोह के साथ मिलकर काम कर रहा था और विभिन्न राज्यों के लोगों को अपना शिकार बना रहा था। पुलिस अब इस नेटवर्क में शामिल अन्य लोगों की पहचान करने में जुटी है।
आरोपी को मोतिहारी लाकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी, फिलहाल पुलिस ने आरोपी को मोतिहारी लाकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। इस बड़ी कार्रवाई के बाद साइबर ठगों में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि विदेश भेजने या नौकरी दिलाने के नाम पर किसी भी अनजान व्यक्ति को पैसे देने से पहले पूरी जांच-पड़ताल जरूर करें और किसी भी तरह की साइबर ठगी की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
यह भी पढ़े
बक्सर में अवैध हथियार के साथ अपराधी गिरफ्तार
बिहार में साइबर अपराध पर नकेल कसने को EOU की नई इंटेलिजेंस यूनिट, इन चीजों पर हुआ एक्शन
पुलिस ने लुटेरी दुल्हन वाले गैंग का खुलासा किया है
सहरसा में सेल टैक्स ऑफिस के चपरासी को घूस लेते निगरानी ने किया गिरफ्तार
इंदिरा गांधी से रेहान वाड्रा तक,ऐसा रहा शादियों का इतिहास
बांग्लादेश की राजनीति में एक युग का अंत


