बड़हरिया के मृत्युंजय ने बिहार साइंस टॉपर बनकर रचा इतिहास

बड़हरिया के मृत्युंजय ने बिहार साइंस टॉपर बनकर रचा इतिहास

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):


बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड की 12वीं कक्षा की परीक्षा में जीएम हाई स्कूल बड़हरिया केछात्र मृत्युंजय कुमार ने कुल 481 अंक (96.2 फीसदी) अंक पाकर इतिहास रच दिया है। दशकों पूर्व बड़हरिया प्रखंड के बहुआरा कादिर के आमिर सुबहानी ने आइएएस में ऑल इंडिया टॉप कर पूरे बिहार का नाम रोशन किया था।उसके बाद सीवान जिले के बड़हरिया प्रखंड के कोइरीगांवा के ममता देवी और राजेश प्रसाद के पुत्र मृत्युंजय कुमार ने पूरे बिहार में इंटर साइंस में टॉप किया है।

बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं साइंस में टॉपर बने मृत्युंजय कुमार को पहले तो यकीन ही नहीं हुआ कि बिहार टॉपर बना है। बाद में अपना रिजल्ट देखकर मृत्युंजय कुमार और उसके तमाम स्वजन काफी खुश हैं।पूरे परिवार ही नहीं पूरे गांव में जश्न का माहौल है।

हालांकि उसे उम्मीद थी कि उसे जिले में टॉप टेन में जरुर स्थान मिलेगा। अपने घर में रहकर पढ़ाई करने वाले मृत्युंजय कुमार का मार्गदर्शन चाणक्य स्टडी सेंटर के टीचर्स ने बखूबी किया था। अलबत्ता उसके पिता राजेश प्रसाद बड़हरिया बाजार में कॉस्मेटिक की दुकान चलाते हैं।

मध्यमवर्गीय मृत्युंजय का बिहार टॉपर होना यह दर्शाता है कि लगन और मेहनत के बदौलत आदमी कोई भी मुकाम हासिल कर सकता है। शनिवार को दिनभर मृत्युंजय के कोइरीगांवा स्थित घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा।

समाजसेवी डॉ अशरफ अली ने उसे फूलमाला, बुके, कलम, डायरी आदि प्रदान कर सम्मानित किया।उन्होंने कहा कि मृत्युंजय के बिहार टॉपर होने से बड़हरिया और सीवान का मान-सम्मान बढ़ा है। इस मौके पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता डॉ अनिल गिरि, मुखिया प्रतिनिधि बाल्मीकि कुमार,कैलाश वर्मा, भारद्वाज कुशवाहा, मनोज कुशवाहा आदि उपस्थित थे।

यह भी पढ़े

बुद्धिजीवी विचार मंच ने रंग बरसे कार्यक्रम का आयोजन किया

सिधवलिया की खबरें : इंटर परीक्षा में अनु और अमृता ने नाम किया रोशन

पत्रकार गोलीकांड का पुलिस ने किया खुलासा, सामने आई चौंकाने वाली बात; पत्नी सहित 4 गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर में नहीं थम रहा अवैध शराब का कारोबार, एक लक्जरी वाहन से सैकड़ो लीटर विदेशी शराब बरामद

Leave a Reply

error: Content is protected !!