एकमा व आसपास के क्षेत्र में पारंपरिक ताजिया जुलूस के साथ शांतिपूर्ण ढंग से मुहर्रम संपन्न
श्रीनारद मीडिया, के के सिंह सेंगर, एकमा, सारण (बिहार):
हजरत इमाम हुसैन और उनके साथियों की शहादत की याद में मनाया जाने वाला मुहर्रम त्योहार एकमा व आसपास के इलाके में रविवार को पारंपरिक ताजिया जुलूस के साथ शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।
एकमा प्रखंड के नवतन, रामपुर, रसूलपुर, जमनपुरा, चनचौरा, परसागढ़, चकमीरा, रामपुर विंदालाल आदि स्थानों पर आयोजित ताजिया मेला व जुलुस में विभिन्न गांवों के तैयार किये गये ताजिया आकर्षण का केंद्र रहे। इस दौरान विभिन्न अखाड़ों में मुस्लिम समाज के युवाओं व बुजुर्गों ने अपने पारम्परिक तरीकों से प्रदर्शन करते हुए करतब दिखाए।
इस अवसर पर प्रशासन द्वारा चिन्हित सभी ताजिया जुलूस विभिन्न मार्गों से होकर गुजरते हुए इमामबाड़ा व कर्बला पहुंचे। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की टीम मेला आयोजन स्थलों पर मुस्तैद रही।
विभिन्न स्थानों पर आयोजित ताजिया मेला में काफी संख्या में सभी समुदाय के लोग शामिल हुए। वहीं ताजिया जुलूस के साथ चल रहे लोगों के बीच नक्काशी वाले ताज़िए आकर्षण का केन्द्र बने रहे। ताजिया जुलूस में शामिल युवकों के द्वारा पारंपरिक ढ़ंग से एक से बढ़ कर हैरतअंगेज कलाबाजी का प्रदर्शन किया गया।
आकर्षण का केंद्र रहे 150 फीट ऊंचा व राफेल विमान वाले ताजिए:
मांझी प्रखंड क्षेत्र के कटोखर के समीप महम्मदपुर खुर्द गांव में लगभग एक लाख की लागत से बना 150 फीट ऊंचा ताजिया लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना रहा। बताया गया कि इस ताजिया का निर्माण गांव के ही उमर फारुक, जुल्फेकार अंसारी, महफूज आलम आदि के द्वारा किया गया है।
उधर ताजपुर के अड़ियांव गांव में परवेज अख्तर के निर्देशन में ग्रामीणों के सहयोग से लगभग एक लाख रुपए की लागत से 15 दिन की कड़ी मेहनत के बाद राफेल विमान की आकृति में तैयार किया गया तजिया भी जुलूस में आकर्षण का केंद्र रहा।
यह भी पढ़े
सिधवलिया की खबरें : ससुरालियों ने विवाहिता की हत्या कर शव गायब कर दिया
मुहर्रम में शांति व्यवस्था बनाये रखने को लेकर पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च
पटना के बाद अब अररिया में बाप-बेटे को मारी गोली, एक की मौत
दरभंगा में मोहर्रम जुलूस के दौरान दोनों अखाड़ा मिलने के दौरान झड़प, कई जख्मी
सीवान की खबरें : कचनार में ट्रांसफार्मर पर तार जोड़ने के दौरान करंट लगने से युवक की मौत
मलमलिया तीहरे हत्याकांड में 09 व्यक्ति पुलिस हिरासत में शेष के विरूद्ध सघन छापामारी जारी
पूर्व सांसद के भाई पंचतत्व में विलीन, मशरक से निकाली गई शव यात्रा