अमनौर में धूमधाम से निकला मुहर्रम का जुलूस, पुलिस प्रशासन रहा मुस्तैद
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
सारण जिला के अमनौर प्रखंड में मुहर्रम का जुलूस धूमधाम से निकाला गया। इस्लामिक कैलेंडर की 10वीं तारीख को ढोल-नगाड़ों की थाप पर निशान, शिपल और ताजिया लेकर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने विशाल जुलूस निकाला। जुलूस में शामिल लोग नए कपड़ों में सुसज्जित थे और विभिन्न प्रकार के खेल-तमाशे दिखाते हुए चल रहे थे।
जुलूस में सभी धर्मों के लोग शामिल थे। युवाओं ने निशान के साथ तिरंगा झंडा भी लिए हुए थे। जुलूस को अमनौर बाजार में भ्रमण कराया गया। इस दौरान “हसन या हुसैन” के नाम से गुंजायमान रहा।
मुहर्रम मुसलमानों के लिए सबसे पवित्र महीना है, क्योंकि इसी दिन हजरत इमाम हुसैन ने कर्बला में अपने 72 साथियों के साथ शहादत दी थी। इस मौके पर ताजिया और जुलूस निकालकर उनकी शहादत को याद किया गया।इस मौके पर ययाज अहमद,जैनुदिन,अब्बास अल्ली,खुर्शीद आलम,मो लड्डू,लाल अहमद,कासिम मिया मनाना मिया असरफ मिया मुख्य रूप से शामिल थे।
शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए, बीडीओ राजीव कुमार, सीओ अजय कुमार और थाना अध्यक्ष कुंदन कुमार दल-बल के साथ पूर्ण रूप से मुस्तैद दिखे।
यह भी पढ़े
सिधवलिया की खबरें : ससुरालियों ने विवाहिता की हत्या कर शव गायब कर दिया
मुहर्रम में शांति व्यवस्था बनाये रखने को लेकर पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च
पटना के बाद अब अररिया में बाप-बेटे को मारी गोली, एक की मौत
दरभंगा में मोहर्रम जुलूस के दौरान दोनों अखाड़ा मिलने के दौरान झड़प, कई जख्मी
सीवान की खबरें : कचनार में ट्रांसफार्मर पर तार जोड़ने के दौरान करंट लगने से युवक की मौत
मलमलिया तीहरे हत्याकांड में 09 व्यक्ति पुलिस हिरासत में शेष के विरूद्ध सघन छापामारी जारी
पूर्व सांसद के भाई पंचतत्व में विलीन, मशरक से निकाली गई शव यात्रा