मुंगेर का TOP-10 कुख्यात अपराधी राकेश ठाकुर गिरफ्तार, STF और जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई

मुंगेर का TOP-10 कुख्यात अपराधी राकेश ठाकुर गिरफ्तार, STF और जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow

 

बिहार के मुंगेर जिले में अपराध नियंत्रण को लेकर एक बड़ी सफलता मिली है। जिले की टॉप-10 वांछित अपराधियों की सूची में शामिल राकेश कुमार ठाकुर को एसटीएफ (विशेष कार्य बल) और मुंगेर जिला पुलिस ने एक संयुक्त अभियान में गिरफ्तार किया है।

 

यह गिरफ्तारी नया रामनगर थाना क्षेत्र के अहरा पाटम गांव से की गई है, जो राकेश का पैतृक स्थान है। लंबे समय से था फरार, कई संगीन मामलों में नाम पुलिस सूत्रों के अनुसार, राकेश ठाकुर पर हत्या, लूट और आर्म्स एक्ट जैसे गंभीर आरोपों के तहत तीन प्राथमिकी दर्ज हैं।

 

इनमें एक मामला मुंगेर के नया रामनगर थाना में दर्ज है, जबकि दो अन्य मामले भागलपुर जिले के इशाकचक थाना में दर्ज हैं। सबसे चर्चित वारदात 5 जुलाई 2024 की है, जब राकेश ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर भारत फाइनेंस के कर्मचारी मिथिलेश कुमार से दिनदहाड़े करीब 1.5 लाख रुपये की लूट की थी। इस मामले के बाद से ही राकेश फरार चल रहा था और पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही थी।

 

अभियान को मिली सफलता, पुलिस ने ली राहत की सांस अपराधी की गिरफ्तारी को लेकर मुंगेर पुलिस और एसटीएफ ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की। जैसे ही पुलिस को सूचना मिली कि राकेश अपने गांव अहरा पाटम आया हुआ है, तुरंत घेराबंदी की गई और उसे मौके पर ही दबोच लिया गया। पुलिस अधीक्षक (एसपी) के अनुसार, “राकेश ठाकुर की गिरफ्तारी जिले के लिए एक अहम कामयाबी है।

 

यह अपराधी लंबे समय से कानून की पकड़ से बाहर था और कई आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहा है।”पूछताछ के बाद भेजा गया जेल गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने राकेश से कई घंटों तक पूछताछ की, जिसमें अन्य आपराधिक नेटवर्क की जानकारी जुटाने की कोशिश की गई। प्रारंभिक पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। पुलिस अब राकेश के गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की भी तलाश में जुटी हुई है।

यह भी पढ़े

25 हजार का इनामी अपराधी गिरफ्तार

सिधवलिया की खबरें :  2025 विधानसभा का चुनाव एनडीए नीतीश कुमार के चेहरे पर ही लड़ेगी 

डॉ राजेंद्र प्रसाद सेन्टर फॉर आप्थाल्मिक साइंसेज दिल्ली का एक सटेलाइट सेंटर जीरादेई में खुले – ई प्रमोद कुमार मल्ल

पूर्व शिक्षक स्व हीरालाल सिंह  की  17वीं पुण्यतिथि मनायी गयी

क्या ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने लड़ाकू विमान खोए है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!