निकाय मंत्री सुभाष सुधा ने किया संस्कृति बोधमाला पुस्तकों का विमोचन 

निकाय मंत्री सुभाष सुधा ने किया संस्कृति बोधमाला पुस्तकों का विमोचन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक, कुरुक्षेत्र  :

गीता विद्यालय के वंदना सत्र में भारतीय ज्ञान परंपरा पर आधारित संस्कृति बोधमाला की नवीन पुस्तकों के विमोचन कार्यक्रम में हरियाणा के शहरी निकाय मंत्री सुभाष सुधा एवं उत्तर क्षेत्र के महामंत्री देशराज शर्मा हरियाणा हिंदू शिक्षा समिति के संरक्षक सत्यनारायण गुप्ता व विद्यालय के प्राचार्य अनिल कुलश्रेष्ठ व वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक रोशा ने मां शारदा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

तत्पश्चात विद्यालय के प्राचार्य अनिल कुलश्रेष्ठ ने आए हुए अतिथिगण का परिचय करवाया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुभाष सुधा ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं भी इसी विद्यालय का पूर्व छात्र हूं और हमारे समय भी संस्कृति ज्ञान परीक्षा होती थी जिसके द्वारा मैंने यहीं से संस्कार ग्रहण करते हुए समाज व राष्ट्रहित में काम कर रहा हूं मेरा आप सभी छात्रों से निवेदन है कि आप सभी छात्र संस्कृत बोध परियोजना की तैयारी करते हुए देश व समाज हित में काम करते हुए देश विदेश में अपनी महान संस्कृति का गुणगान करें। विद्या भारती उत्तर क्षेत्र के महामंत्री देशराज ने बताया कि विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान संस्कृति बोध परियोजना के अंतर्गत संस्कृति ज्ञान परीक्षा पूरे भारतवर्ष में 1980 से विद्या भारती के कुरुक्षेत्र केंद्र से संचालित की जाती है। इसके माध्यम से छात्रों को भारतीय संस्कृति, धर्म, इतिहास, पर्वों, तीर्थस्थलों, पवित्र नदियों-पर्वतों एवं राष्ट्रीय महापुरुषों की जानकारी अत्यंत रोचक एवं सहज रूप में प्राप्त हो जाती है वर्तमान में संस्कृत ज्ञान परीक्षा दुनिया की सबसे बड़ी परीक्षा है जो विद्या भारती के द्वारा संचालित की जाती है जिसमें वर्तमान में 22 लाख छात्र परिक्षा दे रहे है।

उन्होंने सभी आए हुए अतिथि व अध्यापको व छात्रों से निवेदन किया कि हमें ऐसा प्रयास करना चाहिए जिससे सरकारी विद्यालय में पढऩे वाले छात्रों व अन्य प्राइवेट विद्यालय में पढऩे वाले सभी छात्रों को संस्कृति ज्ञान परीक्षा देनी चाहिए जिसके द्वारा हम अपनी महान संस्कृति, इतिहास व देश के बारे में ज्ञान प्राप्त हो सके व राष्ट्र निर्माण में हम अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सके कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक रोशा ने आए हुए अतिथि गणों का आभार व्यक्त किया। सैनी स्कूल के प्रिंसिपल साहिल शर्मा व सुमन सागवान, गीता निकेतन विद्यालय के प्राचार्य नारायण सिंह, सेक्टर 3 के प्राचार्य सुमित, मेजर नितिन बाली के प्राचार्य सोमनाथ शर्मा, मोहन नगर विद्यालय के प्राचार्य यशपाल नारंग से शिक्षा विद्यालय की प्राचार्य बहन राजकुमारी गीता कन्या की प्राचार्य सुमन बाला गीता निकेतन के प्राचार्य नारयण व विद्यालय की प्रबंध समिति के प्रबंधक वीरेंद्र वालिया, उप- प्रधान डॉ. विजेंद्र कुमार शर्मा कोषाध्यक्ष रमेश गुलाटी सदस्य कवर जंग बहादुर विद्यालय के आचार्य भैया-बहन वह अनेक विद्यालयों से प्रधानाचार्य एवं आचार्य उपस्थित थे।

यह भी पढ़े

राहगिरी कार्यक्रमों से खिलाडिय़ों व कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मिलता है बेहतर मंच : पंकज नैन 

शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर प्रवचन और रासलीला का आयोजन

मशरक की खबरें :  अमेठी में बस दुर्घटना में सारण के एक युवक की मौत, तीन घायल

स्ट्रीट लाइट और सड़क निर्माण में अनियमितता की जांच करने के लिए जय बिहार फाउंडेशन ने सौंपा ज्ञापन

सिसवन की खबरें :   पुर्णाहुति के साथ हनुमान  प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ का हुआ विश्राम

पंचभूतों से मुक्ति पा लेने के बाद मानव को परमात्मा का साक्षात्कार तथा मोक्ष की प्रप्ति होती है :  रामानंदाचार्य स्वामी रामनरेशाचार्य जी महाराज  

राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप स्वास्थ्य सेवाओं का संचालन विभाग की प्राथमिकता: आरपीएमयू

ब्रह्म विद्यालय आश्रम से परमहँस दयाल समाधि से निकला पदयात्रा

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!