16 वर्षों से हत्याकांड का फरार अभियुक्त गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, अमित कुमार, दरौली, सीवान (बिहार):

सीवान जिला के दरौली थाना क्षेत्र के चकरी पंचायत के गरवार निवासी नारायण चौबे को पंचायती के दौरान उनके दरवाजे पर अभ्यिुक्तों ने गोली मार कर हत्या कर दी। दरौली थाना कांड संख्या 42/10 दर्ज है जिसमे कई अभियुक्तों को आजीवन कारावास की सजा मिल चुकी है।
इस मामले में कुछ अभियुक्तों को आजीवन कारावास की सजा में जेल काट रहे हैं जिसमे उस समय के वर्तमान मुखिया मुगल राम भी है । उसी मामले में मूरेरा निवासी मुकेश कुमार गोड़ फरार चल रहा था जिसके ऊपर कुर्की जप्ती भी निर्गत था ।
उक्त अभियुक्त को दरौली थाना प्रभारी अविनाश कुमार झा ने गुप्त सूचना पर उसके घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।
यह भी पढ़े
रघुनाथपुर : टारी लूटकांड में बरामद गहनों को लेकर पीड़ित दुकानदार असंतुष्ट, सड़क जाम कर जताया विरोध
रघुनाथपुर : बिजली के करंट से भाकपा माले के कार्यकर्ता की मौत, शोक
सीवान सदर एसडीपीओ ने मैरवा नगर में लागू किया नो-एंट्री
सच्चे शिक्षक सिर्फ पेटभरुआ कोर्स नहीं पढ़ाते, वह जीवन जीना सिखाते है-मनोज भावुक


