गोपालगंज के थावे मंदिर की सुरक्षा में तैनात BMP जवान की हत्या मामले की टीम करेगी जाँच 

गोपालगंज के थावे मंदिर की सुरक्षा में तैनात BMP जवान की हत्या मामले की

टीम करेगी जाँच

श्रीनारद मीडिया, गोपालगंज  (बिहार )

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

गोपालगंज जिले में बीएमपी के जवान की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या करने के बाद उसके शव को होमगार्ड मैदान के पीछे जंगल में फेंक दिया गया था . घटना थावे थाना क्षेत्र के थावे दुर्गा मंदिर  क्षेत्र की है. 34 वर्षीय मृतक बीएमपी के जवान का नाम अर्जुन दयाल है. वो बीएमपी एक में तैनात था.

मिली जानकारी के अनुसार  अर्जुन दयाल की ड्यूटी गोपालगंज में विधानसभा चुनाव के दौरान थावे होमगार्ड मैदान के पास बनाए गए स्ट्रांग रूम पर लगाई गई थी, उसके बाद से ही उसकी तैनाती थावे दुर्गा मंदिर परिसर में की गई थी. थावे मंदिर में ड्यूटी पर तैनात जवान की चाकू से गोदकर हत्या की जांच विशेष रूप से गठित 4 सदस्यीय टीम करेगी. इस टीम का गठन सदर एसडीपीओ ने किया है. टीम का नेतृत्व सदर इंस्पेक्टर करेंगे. इसके साथ ही छपरा से डॉग स्क्वायड की टीम और मुजफ्फरपुर से एफएसएल की टीम पहुंचकर मामले की साइंटिफिक तरीके से जांच कर रही है.

 

सोने के समय चाकू से शरीर को गोदा

जानकारी के मुताबिक मृतक जवान बीती रात सोया हुआ था, इसी दौरान चाकू से उसके शरीर पर वार किये गये. कई जख्म होने की वजह से उसकी मौत हो गई. हत्या के बाद उसके शव को थावे मंदिर और होमगार्ड मैदान के पीछे जंगल में फेंक दिया गया. मृतक जवान अर्जुन दयाल नेपाल का रहने वाला था. उसकी एक बेटी भी है.


हत्या की सूचना के बाद मौके पर पहुचे सदर एसडीपीओ नरेश पासवान ने बताया कि बीएमपी जवान के शरीर पर कई जगह गहरे जख्म के निशान हैं जिसको देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि उसकी बेरहमी से हत्या की गई है. पुलिस ने मृतक जवान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया है. सदर एसडीपीओ ने बताया कि मृतक जवान नेपाल का है, लेकिन उसका पूरा पता कहां का है, इसकी जानकारी ली जा रही है.

बगहा हो गया था  तबादला
बताया जाता है कि बीएमपी के जवान अर्जुन दयाल का तबादला बगहा में कर दिया गया था जिसके बाद उसने अपना सामान पैक कर लिया था, उसे बुधवार को ही बगहा निकलना था लेकिन इससे पहले मंगलवार की रात ही उसकी निर्मम हत्या कर दी गई. बीएमपी जवान की हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.

यह भी पढ़े

हाथी दिवस मनाने की कैसे हुई शुरुआत और इससे जुड़े कुछ रोचक तथ्य

22 साल बाद भिक्षा मांगने पहुंचा जोगी, देखते ही महिला बोली इतने दिन कहां थे आप

सीएम नीतीश कुमार ने सड़क मार्ग से गंगा के जलस्तर का विभिन्न घाटों पर जाकर निरीक्षण किया

Leave a Reply

error: Content is protected !!