गया जी में जमीन विवाद में हत्या, घर के बाहर बैठे चचेरे भाई को पीट-पीटकर मार डाला
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
गया जी जिले के टिकारी थाना क्षेत्र में जमीन के विवाद में चचेरे भाई ने भाई की पीट-पीट कर घायल कर दिया। इलाज के दौरान घायल भाई की मौत हो गई। मृतक की पहचान ललन यादव के 40 वर्षीय पुत्र जयराम यादव के रूप में की गई है। वारदात के सयम जयराम घर के बाहर बैठे थे।
चचेरे भाई मनीष ने लाठी-डंडा से जयराम पर हमला बोल दिया। मारपीट में जयराम यादव गंभीर रूप से घायल हो गया।घायल अवस्था में जयराम को अनुमण्डलीय अस्पताल टिकारी में भर्ती कराया गया। प्राथमिक इलाज के बाद जयराम को गया रेफर कर दिया।
मगध मेडिकल अस्पताल ले जाते समय जयराम की मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि जयराम के सिर व पेट में गम्भीर चोट लगी थी। रविवार को जयराम के शव का पोस्टमार्टम करा लौटे व स्थानीय श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार किया गया।
टिकारी थाने के एसएचओ चंद्रशेखर कुमार ने बताया कि हत्या के मामले में मृतक के भांजा राहुल के लिखित शिकायत पर पांच लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। दो संदिग्ध को पूछताछ के लिए थाना लाया गया है।
यह भी पढ़े
गिरफ्तार अपराधियों को बिहार की पुलिस भी लेगी रिमांड पर, लूट व छिनतई जैसी घटनाओं का है वांछित
बहुला व्रत एवं भाद्रपद श्रीगणेश चतुर्थी व्रत कल, चन्द्रमा उदय रात्रि 8:37 बजे।
श्रीकृष्ण बाल मेला में राधा-कृष्ण के रूप में बालकों का लगा जमावड़ा