बगहा में 2 बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर ससुर का मर्डर:बहू को रात में साथ देख लिया था; चाकू से गला काटा और चिल्लाने लगी

बगहा में 2 बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर ससुर का मर्डर:बहू को रात में साथ देख लिया था; चाकू से गला काटा और चिल्लाने लगी

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow

बगहा में बुधवार देर रात बहू ने अपने 2 बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर ससुर की हत्या कर दी। गुरुवार को पुलिस की जांच में सामने आया है कि बहू अक्सर दोनों को रात में मिलने बुलाती थी। ससुर ने एक दिन बहू को पकड़ लिया था।इसके बाद से ससुर ने इसका विरोध किया। इसे लेकर अक्सर झगड़े भी होते थे।

बहू ने अपने दोनों बॉयफ्रेंड के साथ ससुर की हत्या का प्लान बनाया और गला काटकर मर्डर कर दिया। मामला शहर के वार्ड नंबर 34 का है।पुलिस जांच में सामने आया है कि श्याम सुंदर कुशवाहा (55) की गला रेतकर और सिर पर भारी चीज से वार कर हत्या कर दी गई थी।

पुलिस ने इस मामले में मृतक की बहू महिमा (30) समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया है।बाकी आरोपियों की पहचान दिलशाद (24) पिता भोला मियां और भुलाई मियां (35) पिता शादिक मियां के रूप में हुई है। दोनों आरोपी महिला के घर से एक किलोमीटर दूर के हैं। 2 साल पहले पति की हुई थी मौत
आरोपी बहू महिमा की शादी करीब 10 साल पहले हुई थी।

उसके 2 बच्चे हैं। एक बेटा और एक बेटी। 2 साल पहले उसके पति की मौत हो गई थी। तब से वो ससुराल में ही अपने बच्चों के साथ रहती थी। बेटी बोली- नाजायज संबंध में पिता की हत्या हुई मृतक की बेटी इंदु देवी ने बताया- ‘नाजायज संबंध मेंं हत्या हुई है। दो लोगों को बुलाकर उनकी हत्या करवा दी। अगर कुछ मांगती तो हम दे देते, पूरी संपत्ति दे देते, लेकिन जो हुआ वह गलत है। उसे सजा मिलनी चाहिए। आधी रात को चीखने की आवाज आई मृतक के भाई की पत्नी मालती देवी ने बताया, ‘आधी रात को अचानक घर से चीखने की आवाज सुनाई दी। जब मैं भागकर पहुंचा, तो देखा कि श्याम सुंदर कुशवाहा का शव सीढ़ियों पर पड़ा था।

 

उनका गला काटा गया था और सिर पर भारी चीज से कई वार किए गए थे, जिससे ऐसा लग रहा था जैसे गोली मारी गई हो। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक कट्टा भी बरामद किया है।’ पड़ोसी बोले- रात 12 बजे बहू के चिल्लाने की आवाज आ रही थी पड़ोसियों के अनुसार, रात करीब 12 बजे मृतक की बहू महिमा जोर-जोर से चिल्लाने लगी कि कुछ लोग घर में घुस आए हैं और उसके ससुर को मार रहे हैं।

 

जब पड़ोसी दौड़कर घर पहुंचे, तो सीढ़ियों पर शव पड़ा मिला। SP बोले- 3 आरोपी गिरफ्तार हुए हैं, कट्‌टा भी मिला है बगहा SP सुशांत कुमार सरोज ने बताया, ‘तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनके पास से एक कट्टा बरामद हुआ है। हत्या का कारण बहू के नाजायज संबंध से जुड़ा मामला है। मामले की गहन जांच की जा रही है, ताकि वारदात की हर कड़ी सामने आ सके। FSL की टीम भी बुलाई गई है। फिलहाल घर को सील कर दिया गया है। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि हत्या की योजना कब और कैसे बनाई गई।’

यह भी पढ़े

एसएसपी सारण ने उत्कृष्ट सेवा व सहयोग हेतु पुलिसकर्मियों और समाजसेवियों को प्रशस्ति पत्र से किया सम्मानित

सारण पुलिस की अपराध गोष्ठी  में दिये गये सख्त निर्देश

सिनेमा का जादू,’शोले’ आज भी जिंदा है

स्वतंत्रता @79 : स्व का तंत्र हो विकसित

यूपी की प्रमुख खबरें : विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ के मौके  पर  प्रदर्शनी का उद्घाटन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!