पत्नी से अनुचित बातचीत पर दोस्त की हत्या:नवादा में आरोपी ने चाकू से किया वार, 10 घंटे में पुलिस ने दबोचा
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
नवादा के नारदीगंज में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी से आपत्तिजनक बातचीत करने के कारण अपने दोस्त की हत्या कर दी। आरोपी बॉबी ने अपने दोस्त सोनू कुमार को चाकू से गोद दिया। पुलिस ने महज 10 घंटों के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
एसपी अभिनव धीमान के निर्देश पर नारदीगंज थाना प्रभारी प्रभा कुमारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कार्रवाई की। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि सोनू ने उसकी पत्नी से आपत्तिजनक बातचीत की थी। इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ।
विवाद के बाद बॉबी ने सोनू की हत्या कर दी।पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर मृतक का मोबाइल फोन बरामद किया है। आरोपी को पुलिस हिरासत में रखा गया है। पुलिस मामले की और जानकारी जुटाने में जुटी है। घटना से मृतक के परिवार में शोक की लहर है।
यह भी पढ़े
वैशाली के टॉप 10 वांछित अपराधी में शामिल बदमाश गिरफ्तार
आधार, वोटर ID और राशन कार्ड पर भरोसा नहीं कर सकते-चुनाव आयोग
क्या देश के अगले उपराष्ट्रपति नीतीश कुमार होंगे ?
पेट्रोल पंप कर्मी से 7 लाख की छिनतई की संदिग्ध वारदात
जगदीप धनखड़ दो महाभियोग नोटिस स्वीकार करने वाले थे? जानिए चार घंटे में कैसे पलटा पूरा खेल