पटना से घोड़ा रेस देखने आए युवक की हत्या

पटना से घोड़ा रेस देखने आए युवक की हत्या

अपराधियों ने सिर में मारी गोली; वजह तलाश रही पुलिस

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
00
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
00
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

राजधानी के पास के जिले में अपराधियों ने पटना के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। इस हत्या के पीछे क्या कारण है, फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हुआ है। वैशाली में बदमाशों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना रूस्तमपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत राघोपुर प्रखंड की है।

मृतक की पहचान पटना जिले के माल सलामी थाना क्षेत्र अंतर्गत नीरदीगंज निवासी अभिरंजन कुमार के पुत्र नितिन कुमार उर्फ़ अभिषेक कुमार (21) के रूप में की गई है। अभिषेक को सिर में गोली मारी गई है।घटना के संबंध में पुलिस का कहना है कि अभिषेक रुस्तमपुर में आयोजित घोड़ा रेस देखने के लिए आया था। घोड़ा रेस में किसी बात को लेकर मौके पर मौजूद लोगों से विवाद हो गया।

इसी विवाद में बदमाशों ने अभिषेक को गोली मार दी। गोली चलते ही वहां अफरातफरी का माहौल हो गया। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने आननफानन में अभिषेक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राघोपुर पहुंचाया। लोगों ने तुरंत घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। घटना की जानकारी मिलते ही रुस्तमपुर थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, राघोपुर थाना अध्यक्ष पंकज कुमार एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचे।

घटना के संबंध में अभिषेक के दोस्त ने बताया कि हम लोग खड़ा होकर घोड़ा रेस देख रहे थे। तभी अचानक गोली चलने की आवाज सुनाई पड़ी। जब हमलोग उधर देखने गये तो पाया कि अभिषेक को गोली लगी हुई है। अभिषेक को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़े

गणतंत्र दिवस पर ए.डी.ए नीलम संस्था संकल्प द्वारा सम्मानित

होलोकाॅस्ट दिवस: मानवता के शर्मसार की कथा 

सीवान के सशक्त कलमकार आशा शुक्ला के पावन स्मृति को किया गया नमन

किसी का भी दमन नहीं होना चाहिए-आरएएस प्रमुख मोहन भागवत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!