मुजफ्फरपुर गोलीकांड का मुख्य आरोपी ‘भकू’ गिरफ्तार:बिहार STF ने तकनीकी सर्विलांस से दबोचा
25 जुलाई को मनियारी में हुई थी अंधाधुन फायरिंग
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:

बिहार एसटीएफ ने मुजफ्फरपुर गोलीकांड के मुख्य आरोपी कुख्यात अपराधी भकू उर्फ अमन कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को मनियारी थाना क्षेत्र में सरेआम गोलीबारी कर दहशत फैलाने के मामले में उसकी तलाश थी।यह घटना 25 जुलाई को मनियारी थाना क्षेत्र के माधोपुर चौक पर हुई थी। बाइक सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े अंधाधुंध फायरिंग की थी, जिससे इलाके में दहशत फैल गई थी।
वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए थे फायरिंग की घटना की जांच बिहार एसटीएफ को सौंपी गई थी इस घटना के बाद स्थानीय व्यापारियों और आम जनता में भय का माहौल बन गया था। लोगों ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए थे, जिसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच बिहार एसटीएफ को सौंपी गई।एसटीएफ की विशेष टीम भकू उर्फ अमन कुमार के ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही थी। तकनीकी सर्विलांस और गुप्त सूचनाओं के आधार पर एसटीएफ ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार किया।
भकू पर पहले से भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने कहा- कानून से कोई अपराधी बच नहीं सकता भकू की गिरफ्तारी के बाद पुलिस प्रशासन ने कहा है कि कोई भी अपराधी कानून की गिरफ्त से बच नहीं सकता। इस कार्रवाई से इलाके में सुरक्षा की भावना मजबूत हुई है और अपराधियों के मनोबल पर असर पड़ा है। मुजफ्फरपुर पुलिस अब भकू से पूछताछ कर रही है ताकि इस घटना में शामिल अन्य अपराधियों और उनके सिंडिकेट का पता लगाया जा सके। पुलिस को उम्मीद है कि पूछताछ में कई अन्य वारदातों के खुलासे हो सकते हैं।
यह भी पढ़े
सादगी और समर्पण के प्रतीक थे पंजवार के कर्मयोगी!
यूपी की प्रमुख खबरें : सीएम याेनी ने कहा समाज को सबसे पहले सुरक्षा चाहिए
मौलाना साहब के जीवन मूल्यों को नई पीढ़ी को बताना हमारा दायित्व: एमएलसी प्रो. वीरेंद्र नारायण यादव
सीवान शहर में दिन में बड़े वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध
बिहार में गंगा पर जल्द दौड़ेगी वाटर मेट्रो
क्या सोने का मूल्य प्रति 10 ग्राम 3 लाख रुपये तक पहुंचने वाला है?


