मुजफ्फरपुर पुलिस ने सोना लूटकांड में 2 लाइनरों को पकड़ा

मुजफ्फरपुर पुलिस ने सोना लूटकांड में 2 लाइनरों को पकड़ा

वारदात के बाद 1 पुणे तो दूसरा आंध्र प्रदेश भाग गया था; अपराधी की मां ने छिपाया था सोना

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

मुजफ्फरपुर के तुर्की थाना क्षेत्र में सोना लूटकांड में शामिल 2 लाइनरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 2 मई को सुहागन ज्वेलर्स से हथियार के बल पर 10 लाख से ज्यादा की लूट हुई थी। सबसे पहले इस मामले में समस्तीपुर से बॉबी कुमार की गिरफ्तारी हुई थी। बॉबी की निशानदेही पर मां पिंकी देवी के पास से लूटा गया सोना-चांदी बरामद हुआ था। पूछताछ में दो लाइन छजना निवासी अंकित और रौशन का नाम बताया था। वारदात के समय दोनों दुकान से 20 मीटर दूर पान की दुकान पर खड़े थे। दोनों ने अपने साथियों को बुलाकर लूट को अंजाम दिया।

 

इसके बाद रौशन पुणे और अंकित आंध्रप्रदेश भाग गया। मामला शांत होने के बाद घर लौटा। हालांकि सीसीटीवी फुटेज में दोनों की तस्वीर कैद हो गई थी। घर से लूट में इस्तेमाल गमछा भी बरामद हुआ है। घटनास्थल से दोनों लाइनर के घर की दूरी चार किलोमीटर है। तीन अपराधी अभी भी फरार है। मायके में छिपी थी बॉबी की मां बॉबी पुलिस को गुमराह कर रहा था। सख्ती से पूछताछ करने पर उसने बताया कि सोना-चांदी उसके मां के पास रखा हुआ है।

 

जिसके बाद पुलिस उसके घर पहुंची। लेकिन वहां उसकी मां पिंक देवी नहीं थी। तुर्की स्थित अपने मायके में छिपकर रह रही थी। जहां से पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया। पिंकी देवी के निशानदेही पर गोबर के अंदर से लूट का सोना-चांदी बरामद हुआ। कैश की रिकवरी अभी नहीं हुई है। अब तक 4 अपराधियों की गिरफ्तार ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने बताया कि सोना लूटकांड में दो लाइनरों की गिरफ्तार हुई है। चार अपराधियों को अब तक जेल भेजा जा चुका है। तीन अपराधी दूसरे राज्य में छिपे है। गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

यह भी पढ़े

सारण में विद्युत प्रवाहित तार गिरने से दो चचेरे भाइयों की मौत

सीवान की खबरें : विशेष शिविर का आयोजन किया गया

सड़क किनारे से उठाकर पाला, बड़ी होकर बनी मां की कातिल

पीओके लेने का मौका छोड़ा,मोदी ने देश को दिया धोखा,आप ने गोरखपुर में लगाए पोस्टर,भाजपा के विरोध में किया विरोध प्रदर्शन

सीवान में ईलाजरत महिला मरीज की मौत

सारण में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में भ्रष्टाचार का खुलासा, 118 आवास सहायकों पर लटका कारवाई की तलवार

सारण  की खबरें :   छपरा के दहियावां में खुलेगा केंद्रीय विद्यालय, केबिनेट ने दी मंजूरी

Leave a Reply

error: Content is protected !!