अमनौर के विकास को नई ऊँचाई पर ले जाना मेरा लक्ष्य : मंत्री कृष्ण कुमार सिंह मंटू
श्रीनारद मीडिया,पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
शारदीय नवरात्रि के विजयदशमी के अवसर पर छपरा जिले के अमनौर थाना क्षेत्र के धर्मपुर जाफर पंचायत में लगने वाले पारंपरिक सर्वोदय मेला का गुरुवार की संध्या भव्य उद्घाटन हुआ।
इस दस दिवसीय मेले का उद्घाटन बिहार सरकार के सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सह अमनौर विधायक कृष्ण कुमार सिंह मंटू ने फीता काटकर किया। उद्घाटन के बाद मंत्री मंटू ने मंदिर परिसर में जाकर माता रानी का दर्शन-पूजन किया और क्षेत्र के लोगों के बीच जाकर आशीर्वाद लिया। मंच से संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा “सर्वोदय मेला हमारी परंपरा, संस्कृति और एकता की पहचान है।
समिति के सदस्यों ने इस धरोहर को जीवित रखकर सराहनीय कार्य किया है। अमनौर के विकास को नई ऊँचाई पर ले जाना मेरा लक्ष्य है।” उन्होंने यह भी कहा कि सर्वोदय मेला को राजकीय मेला घोषित कराने के लिए प्रस्ताव बिहार सरकार को भेजा जाएगा।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से बृज सिंह , चंद्रकेत नारायण सिंह, विजय विद्यार्थी , सुशील सिंह मुखिया माधवपुर पंचायत, पैक्स अध्यक्ष अजीत सिंह , जिला परिषद प्रतिनिधि पप्पू कुमार सिंह, नवीन पूरी, पप्पू कुमार सिंह, मेला सचिव अनमोल सिंह , पंकज कुमार सिंह, उमेश शर्मा समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे।
यह भी पढ़े
सिसवन की खबरें : विधायक ने सुनी जनता की समस्याएं
मुजफ्फरपुर में दुर्गा पूजा के दौरान उपद्रव की साजिश:अहियापुर से 12 गिरफ्तार
एक ही लड़की से दो युवक के प्यार करने में गई एक की जान, पुलिस ने दीपक हत्याकांड का किया पर्दाफाश