डबल मर्डर से दहला नालंदा! बेखौफ बदमाशों ने किशोर और युवती को सिर में मारी गोली

डबल मर्डर से दहला नालंदा! बेखौफ बदमाशों ने किशोर और युवती को सिर में मारी गोली

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

 

बिहार के नालंदा से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां मामूली विवाद के बाद दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. यह घटना दीपनगर थाना क्षेत्र के एक गांव की है. डबल मर्डर से इलाके में सनसनी फैल गई है.

 

नालंदा में डबल मर्डर से सनसनी :मृतकों में एक 20 वर्षीय युवती और एक 16 वर्षीय किशोर शामिल है. हमलावरों ने दोनों को बेहद करीब से सिर में गोली मारी. किशोर को सिर के अगले हिस्से में जबकि युवती को सिर के पिछले हिस्से में गोली लगी है. अखंड कीर्तन के दौरान हुई वारदात जानकारी के अनुसार गांव में अखंड कीर्तन का आयोजन चल रहा था.

 

इसी दौरान पड़ोसी गांव के कुछ लोगों ने बच्चों के बीच हुए पुराने विवाद को लेकर अचानक पथराव और गोलीबारीशुरू कर दी. गोली लगने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.डॉक्टरों ने किया मृत घोषित :घटना की सूचना मिलते ही मौके पर कई थाने की पुलिस डुमरावां गांव पहुंच मामले की जांच कर रही है.

 

वहीं घायलों को इलाज के लिए मॉडल अस्पताल विम्स पावापुरी में भर्ती कराया जहां डॉक्टर ने जांच उपरांत दोनों को मृत घोषित कर दिया. लोगों में आक्रोश, माहौल तनावपूर्ण :घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने बिना पोस्टमार्टम शवों को सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया.

 

इलाके में तनाव का माहौल है. पुलिस कैम्प कर रही है और स्थिति पर नजर बनाए हुए है. सदर डीएसपी नुरुल हक ने कहा कि ”पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है.”पुलिस कर रही जांच, आरोपी फरार :पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. आरोपियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं.

यह भी पढ़े

पटना  पुलिस ने 5 अपराधियों को किया गिरफ्तार:दो रायफल, बम, बारूद और जिंदा कारतूस बरामद, बड़ी घटना को अंजाम देने की थी तैयारी

मुहर्रम पर उपद्रव, कटिहार में इंटरनेट बंद; दरभंगा में दरोगा को चाकू मारा; और कहां-क्या हुआ, जानें

वाराणसी में मुहर्रम पर कैंट थाना क्षेत्र से 16 ताजिए शांतिपूर्वक फातमान और कर्बला के लिए रवाना, संपूर्ण जुलूस शांतिपूर्ण रहा

मार्कण्डेय आईटीआई में निशुल्क नेत्र परिक्षण शिविर का आयोजन

एकमा व आसपास के क्षेत्र में पारंपरिक ताजिया जुलूस के साथ शांतिपूर्ण ढंग से मुहर्रम संपन्न

अमनौर में धूमधाम से निकला मुहर्रम का जुलूस, पुलिस प्रशासन रहा मुस्तैद 

Leave a Reply

error: Content is protected !!