विश्व संवाद केंद्र द्वारा नारद जयंती समारोह का आयोजन
श्रीनारद मीडिया, वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक, हरियाणा
विश्वसंवाद केंद्र द्वारा आज नारद जयंती का आयोजन कुरुक्षेत्र विश्वविद्याल में किया गया। इस कार्यक्रम में कुरुक्षेत्र जिले के 38 पत्रकारों ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता गुरु जम्बेश्वर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. विजय ने की और भाजपा के हरियाणा के प्रवक्ता डॉ. वीरेंद्र चौहान इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता रहे।
पत्रकारों के साथ साथ इस कार्यक्रम में जन संचार के अध्यापकों, शोध छात्रों और विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में अनेक पत्रकारों ने अपनी बात रखी और पत्रकारों के सामने नो चुनौतियाँ आती है उनके बारे में समाज को अवगत करवाया। पत्रकारों ने बताया की किस तरह से वे समाज के सजग प्रहरी की तरह से काम करते है और स्वयं खतरे झेलते हुए समाज को खातें के बारे में आगाह करते है ।
अपने उद्बोधन में डॉ. वीरेंद्र चौहान ने कहा कि सभी पत्रकार नारद के वंशज है और जिस तरह महर्षि नारद सभी तक सभी समाचार तटस्थ रह कर पहुंचते थे उसी तरह से पत्रकारों को भी कार्य करना चाहिए। उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में पत्रकारों के सामने सबसे बड़ी चुनौती समाज में पत्रकारों की वही विश्वसनीयता स्थापित करने की है, जो पहले होती थी।
उन्होंने बताया की हम सबने ही अपने जीवन काल में वो समय देखा है जब समाचार पत्र में छपी कोई भी बात सत्य मान ली जाती थी, परंतु अब ऐसा नहीं है। समाचार पत्रों की और संचार के अन्य साधनों की विश्वसनीयता और प्रमाणिकता थापती करना पत्रकारों का लक्ष्य होना चाहिए। एक पत्रकार महर्षि नारद की तरह निर्भीक, तटस्थ सुर ज्ञान वान होना चाहिए।
डॉ. विजय ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में पत्रकारों के कार्य की प्रशंसा करते हुए उन्हें समाज के नैतिक प्रहरी बताया। इस कार्यक्रम में विश्व संवाद केंद्र की तरफ़ से डॉ. वीरेंद्र, डॉ. संजीव, डॉ. प्रदीप, डॉ. वीर विकास, डॉ. सुरेन्द्र आदि शामिल रहे।
- यह भी पढ़े…………..
- वोट देकर फर्ज निभाया, अब फर्ज निभाने की मेरी बारी : अशोक अरोड़ा
- स्वस्थ बिहार ही है विकसित बिहार की पहली सीढ़ी- मंगल पांडेय
- भारत ने क्यों लिया सीजफायर का फैसला?