राष्ट्रीय सम्मान 2025 : भारत गौरव सम्मान से नावाजे गये बिहार के अंतर्राष्ट्रीय सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र, देशभर में खुशी की लहर

राष्ट्रीय सम्मान 2025 : भारत गौरव सम्मान से नावाजे गये बिहार के अंतर्राष्ट्रीय सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र, देशभर में खुशी की लहर

अंतर्राष्ट्रीय सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र को मिला भारत गौरव सम्मान

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, मोतिहारी (बिहार):

राष्ट्रीय सम्मान 2025: देश के चर्चित अंतर्राष्ट्रीय सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार ने एक फिर से राष्ट्रीय स्तर पर बिहार को गौरवान्वित किया हैं। शुक्रवार को दिल्ली में 15 अगस्त की संध्या पर संसद भवन के अखिल भारतीय ललित कला व हस्तकला परिसर में वर्ष 2025 का प्रतिष्ठित राष्ट्रीय पुरस्कार भारत गौरव सम्मान से सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र को नवाजे गये।

वही भारत सरकार के संस्कृति विभाग और नीति आयोग व आईएसओ (ISO)द्वारा प्रमाणित नमस्कार ग्रुप के अध्यक्ष दीपक सारस्वत व प्रबंध निदेशक रितिका शर्मा ने प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह, अंग वस्त्र एवं मैडल पहनाकर सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र को भारत गौरव सम्मान प्रदान किया हैं।

बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र को लंदन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के बाद भारत गौरव सम्मान उनके अब तक के करियर की एक और बड़ी उपलब्धि है, जो उन्हें भारतीय कला के क्षेत्र में एक नई पहचान दिलायी हैं यह सम्मान आधुनिक कला के क्षेत्र में अपनी अद्वितीय कलात्मक कार्यों व विशिष्ट उपलब्धियों से समाज में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर दूसरों के लिए प्रेरणा का स्रोत बने समकालीन युवा कलाकार मधुरेंद्र कुमार को भारत गौरव सम्मान का यह उपाधि प्राप्त हुआ हैं। यह सम्मान न केवल मधुरेंद्र के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे बिहार के लिए गर्व का क्षण है।

गौरतलब हो कि इंटरनेशनल सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र को वर्ष 2012 में भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम ने भी सम्मानित किया था। वही वर्ष 2019 में इंटरनेशनल सैंड आर्ट फेस्टिवल के प्रथम विजेता रहें, फिर वर्ष 2019- 20 में बिहार चुनाव आयोग व वर्ष 2021- 22 स्वच्छ सर्वेक्षण बिहार के ब्रांड एंबेसडर भी रह चुके हैं। इसके अलावा बिहार के वर्ष 2023 में बिहार के महान हस्तियां किताब में भी सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र का नाम दर्ज हैं।

 

इतना ही नहीं सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने भारत सरकार और बिहार सरकार के जन कल्याणकारी योजना जैसे बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ, पर्यावरण संरक्षण, जल जीवन हरियाली, दहेज मुक्ति, शराबबंदी, समाज सुधार यात्रा और प्रगति यात्रा कार्यक्रम 2024-25 का भी ब्रांड एम्बेसडर के रूप में अपनी बेमिसाल व अनुठे कलाकृति के माध्यम से लोगों को जागरूक कर समाज में बदलाव व कल्याण के लिए सकारात्मक सन्देश देते रहते हैं। हालही में सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार ने वर्ष 2025 के लंदन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कर पूरे दुनियां में भारतीय कला को गौरवान्वित किया हैं।

मौके पर उपस्थित दर्जनों कलाप्रेमियों, राजनैतिक हस्तियों व प्रबुद्ध लोगों ने भी सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र को बधाई दी।

यह भी पढ़े

भाजपा कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्‍यतिथि मनाई गयी

 योगी आदित्यनाथ ने श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर दी जन्माष्टमी की बधाई, सनातन धर्म के संरक्षण पर दिया जोर

मशरक की खबरें : प्रखंड के विभिन्न विभागों में शान से लहराया तिरंगा

पटना पुलिस को मिली बड़ी सफलता, छोटे सरकार और नौबतपुर के मुखिया की हत्या का आरोपी गिरफ्तार

मोतीहारी में फाइनेंस कंपनी से लूट का खुलासा:तीन बदमाश हथियार समेत गिरफ्तार,न्यायिक हिरासत में भेजे गए

बिहार : वैशाली हत्याकांड का फरार आरोपी को पुलिस ने दिल्ली से दबोचा, चाचा की कर दी थी हत्या

श्रीकृष्ण हमारे समाज में प्रेम की प्रतिमूर्ति है

बिहार: अग्रणी प्रदेश से पिछड़ा राज्य बनने की गाथा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!