नेहा सिंह राठौर ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला का उड़ाया मजाक,एक्स पोस्ट ने मचाया हड़कंप

नेहा सिंह राठौर ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला का उड़ाया मजाक,एक्स पोस्ट ने मचाया हड़कंप

श्रीनारद मीडिया, यूपी डेस्‍क:

लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने ओम बिरला के लोकसभा स्पीकर बनने पर तंज कसा है।नेहा ने एक्स पर ओम बिरला को घटिया स्पीकर बताया है।इस पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर ने तरह-तरह का कमेंट किया है।

नेहा सिंह राठौर ने एक्स पर लिखा कि लोकसभा का स्पीकर किसने लगवाया है,बेहद घटिया स्पीकर है,उसकी क्वालिटी लोकसभा लायक नहीं है,बीच-बीच में मीठी आवाज आती है, अचानक फिर बिगड़ जाता है।कौन सी कंपनी का स्पीकर है भाई,किसने ट्यून किया है।

एक यूजर ने लिखा कि वो स्पीकर हैं तुम्हारे हसबैंड नहीं,जिन्हें फर्क पड़ेगा तुम्हारे ट्वीट से।एक अन्य यूजर ने लिखा कि भाजपा कंपनी का स्पीकर है RSS ने किया है तो खराबी तो होगी ही और चीन से इस कंपनी का अच्छा संबंध है तो घटिया क्वालिटी तो होगी ही।एक यूजर ने लिखा कि आरएसएस की शाखा का प्रोडक्ट है।

यह भी पढ़े

संसद में सबसे पहले NEET पर चर्चा होनी चाहिए- राहुल गांधी

मायावती ने सेंगोल मुद्दे पर सपा को घेरा,कहा- इनके हथकंडों से सावधान रहें

दिल्ली  में भारी बारिस से IGI एयरपोर्ट  के टर्मिनल-1 पर गिरी छत, छह लोग घायल, कई गाड़ियां दबीं

प्रेग्नेंट होने पर बॉयफ्रेंड ने कराया अबॉर्शन,छात्रा का डाॅक्टर ने निकाल दिया गर्भाशय,कभी नहीं बन सकेगी मां

बरेली में टला बड़ा हादसा:रामगंगा पुल पर मालगाड़ी दो हिस्सों में बंटी,घंटों प्रभावित रही कई ट्रेनें

टॉप-10 लिस्ट में शामिल एक अपराधी गिरफ्तार:हत्या समेत कई संगीन मामलों में 3 साल से था फरार, घर से हथियार कारतूस मिले

Leave a Reply

error: Content is protected !!