होम्योपैथी चिकित्सा से जटिल रोगों में नई आशा और संभावनाओं; डॉ अविनाश चंद्र

होम्योपैथी चिकित्सा से जटिल रोगों में नई आशा और संभावनाओं; डॉ अविनाश चंद्र

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):


होम्योपैथी एक्सपर्ट डॉ. अविनाश चंद्र ने बताया, आज होम्योपैथी चिकित्सा सिर्फ सर्दी-जुकाम या एलर्जी तक सीमित नहीं रह गई है। यह अत्यंत जटिल और गंभीर बीमारियों में भी प्रभावी सिद्ध हो रही है। क्लिनिकल अनुसंधानों और चिकित्सा अनुभवों के अनुसार अब बोन मैरो की गंभीर बीमारी अप्लास्टिक एनीमिया का भी सफल इलाज होम्योपैथी द्वारा संभव हो सका है।

 

अप्लास्टिक एनीमिया में शरीर की अस्थि मज्जा (बोन मैरो) खून बनाना बंद कर देती है। दुर्लभ हीमैटोहाइड्रोसिसच (खूनी पसीना) बीमारी के दो मरीजों का सफल उपचार भी किया गया है। डॉ अविनाश चंद्र ने का कहना है कि होम्योपैथी केवल लक्षणों को दबाने का कार्य नहीं करती बल्कि रोग की जड़ तक पहुंचकर शरीर की प्राकृतिक चिकित्सा शक्ति को पुनर्जीवित करती है। यही कारण है कि होम्योपैथी अब क्रॉनिक बीमारियों के साथ कैंसर, स्किन डिसऑर्डर, न्यूरोलॉजिकल समस्याएं और ऑटोइम्यून डिसीजेज में भी उम्मीद की किरण बनकर उभरी है।

होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति बीमारी को दबाती नहीं,
बल्कि जड़ से नष्ट करती है।

होम्योपैथी एक्सपर्ट डॉ अविनाश चंद्र बताते हैं कि होम्योपैथी को लेकर अधिक से अधिक जागरूकता बड़े और रोगी इस उपचार का उपयोग करे,
डॉ अविनाश चंद्र ने बताते हैं कि होम्योपैथी बीमारी को दबाती नहीं है, बल्कि खत्म करती है. बीमारी को जड़ से नष्ट करने का काम करती है। होम्योपैथी बीमारी के लक्षणों को पहचान कर जड़ से नष्ट करती है। इसका मतलब है कि बीमारी पैदा करने वाले पदार्थ को कमजोर और पतला करके दवा के रूप में दिया जाता है, जिससे शरीर खुद को ठीक कर सके।

डॉ अविनाश चंद्र ने बताते है की होम्योपैथी को लेकर समाज में अलग तरह की धारणा बनी हुई है। लोगों को लगता है कि होम्योपैथी से उपचार में देरी होती और परिणाम भी अच्छे नहीं आते, लेकिन ये सब गलत धारणा है. बड़ी संख्या उन मरीज हैं, जिन्होंने पहले दूसरी चकित्सा पद्धति से बीमारी को ठीक करने की कोशिश की, लेकिन वहां उसका सही उपचार नहीं हुई। जिसकी वजह से मरीज संतुष्ट नहीं हुआ। सालों दवा खाने के बाद भी जब बीमारी से राहत नहीं मिलती, उस बीमारी को होम्योपैथी के जरिए महज एक से दो महीने ठीक किया गया, फिर कैसे कह सकते हैं कि होम्योपैथी स्लो पद्धति है ?

डॉ अविनाश चंद्र बताते है कि कुछ भ्रांतियां हैं, जिसकी वजह से गलत धारणा बन जाती है. कई ऐसी बीमारी रही है जिसका इलाज दूसरी चिकित्सा पद्धति से सम्भव नहीं हुआ और होम्योपैथी से बहुत तेजी से रिकवर हुआ. इसी होम्योपैथी से असाध्य रोगों को ठीक किया है जो किसी चमत्कार से कम नहीं है. होम्योपैथी उपचार बहुत आसान और आरामदायक है, बस इस पर विश्वास करने की जरूरत है।

यह भी पढ़े

हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर ग्रामीणों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन 

देसी शराब के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार ,दो स्कूटी जप्त

अल शाहीन पारामेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में बेहतर सुविधा प्रदान हेतु बैठक आयोजित

युवक शादी का झांसा देकर विवाहित गर्लफ्रेंड को बनाता रहा हवस का शिकार.. गर्भवती हुई तो साथ छोड़ा.. FIR दर्ज

Leave a Reply

error: Content is protected !!