न्यूजीलैंड ने 2-1 से जीती सीरीज,भारत की 41 रन से हार
श्रीनरद मीडिया सेंट्रल डेस्क

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में टॉस हारकर पहले खेलने उतरी न्यूजीलैंड ने डेरिल मिचेल और ग्लेन फिलिप्स की शतकीय पारी के दम पर 50 ओवर में 8 विकेट पर 337 रन बनाए और भारतीय टीम 296 रन पर ऑलआउट हो गई और 41 रन से मैच हारी।
भारत के लिए विराट कोहली ने 124 रन की बेहतरीन शतकीय पारी खेली लेकिन वह टीम के काम नहीं आ सकी। नितीश कुमार रेड्डी और हर्षित राणा ने भी 52-52 रन की अर्धशतकीय पारियां खेलीं लेकिन टीम इंडिया फिर भी जीत नहीं पाई। इस तरह न्यूजीलैंड ने 2-1 से वनडे सीरीज पर कब्जा कर लिया। न्यूजीलैंड के लिए जैक फोक्स और क्रिस्टियन क्लार्क ने 3-3 विकेट झटके। वहीं जेडन लेनक्स को 2 विकेट मिले।
इससे पहले कीवी टीम की पारी की बात करें तो डेवोन कॉनवे 5 रन बनाकर आउट हुए जबकि हेनरी निकोल्स डक पर आउट हुए। डेरिल मिचेल ने 137 और ग्लेन फिलिप्स ने 106 रन की बेहतरीन शतकीय पारियां खेलीं। भारत के लिए र्शदीप-हर्षित राणा ने 3-3 जबकि सिराज-कुलदीप ने एक-एक विकेट लिए थे।
भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने अपने वनडे करियर का 54वां शतक पूरा कर लिया है। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले में 91 गेंद पर शतक लगाया। एक छोर से टीम इंडिया के विकेट गिरते गए लेकिन दूसरे छोर से विराट डटे रहे और पारी को संभालते रहे। न्यूजीलैंड के खिलाफ वह सबसे ज्यादा 7 वनडे शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बने।
उन्होंने वडोदरा में पहले वनडे में भी 93 रन की पारी खेली थी। वहां वह शतक से चूके थे लेकिन इंदौर में उन्होंने पारी को संभाले रखा और बेहतरीन शतक जड़ा। वह अब न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे शतक लगाने के मामले में नंबर 1 बने। उन्होंने रिकी पोंटिंग और वीरेंद्र सहवाग को पीछे छोड़ा।
न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा ODI शतक
- 7 – विराट कोहली (36 पारी)*
- 6 – रिकी पोंटिंग (50 पारी)
- 6 – वीरेंद्र सहवाग (23 पारी)
- 5 – सचिन तेंदुलकर (41 पारी)
- 5 – सनथ जयसूर्या (45 पारी)
-
विराट कोहली का 85वां इंटरनेशनल शतक
विराट कोहली का यह इंटरनेशनल करियर का 85वां शतक है। वहीं वनडे करियर में विराट ने 54वां शतक जड़ा। अब वह सचिन तेंदुलकर के 100 शतकों के महारिकॉर्ड से 15 शतक दूर हैं। विराट अगर 2027 वर्ल्ड कप तक खेले तो वह सचिन तेंदुलकर के इस महारिकॉर्ड को भी तोड़ सकते हैं।
विराट कोहली के आंकड़ों पर नजर
विराट कोहली के करियर की बात करें तो उन्होंने 123 टेस्ट मैच की 210 पारी में 9230 रन बनाए थे। वहीं टी20 इंटरनेशनल में उनके नाम 125 मैचों की 117 पारियों में 4188 रन हैं। विराट के नाम टेस्ट में 30 शतक और 31 अर्धशतक दर्ज हैं। वहीं टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने एक शतक और 38 अर्धशतक लगाए। अपने 311वें वनडे मैच में विराट ने 54वां शतक लगाया और 77 अर्धशतक वह लगा चुके हैं।
- यह भी पढ़े………………
- दावोस में 56वें विश्व आर्थिक मंच शिखर सम्मेलन में भारत सशक्त उपस्थिति दर्ज कराएगा
- सात प्रतिशत की दर से बढ़ेगी भारतीय अर्थव्यवस्था
- लाभ में आईं बिजली वितरण कंपनियां
- चीन ने 10 साल में PM2.5 प्रदूषण में 32% की कमी की

