न्यूजीलैंड ने 2-1 से जीती सीरीज,भारत की 41 रन से हार

न्यूजीलैंड ने 2-1 से जीती सीरीज,भारत की 41 रन से हार

श्रीनरद मीडिया सेंट्रल डेस्क

WhatsApp Image 2026-01-02 at 12.09.56 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2026-01-02 at 12.09.56 PM
WhatsApp Image 2026-01-02 at 12.09.56 PM
previous arrow
next arrow

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में टॉस हारकर पहले खेलने उतरी न्यूजीलैंड ने डेरिल मिचेल और ग्लेन फिलिप्स की शतकीय पारी के दम पर 50 ओवर में 8 विकेट पर 337 रन बनाए और भारतीय टीम 296 रन पर ऑलआउट हो गई और 41 रन से मैच हारी।

भारत के लिए विराट कोहली ने 124 रन की बेहतरीन शतकीय पारी खेली लेकिन वह टीम के काम नहीं आ सकी। नितीश कुमार रेड्डी और हर्षित राणा ने भी 52-52 रन की अर्धशतकीय पारियां खेलीं लेकिन टीम इंडिया फिर भी जीत नहीं पाई। इस तरह न्यूजीलैंड ने 2-1 से वनडे सीरीज पर कब्जा कर लिया। न्यूजीलैंड के लिए जैक फोक्स और क्रिस्टियन क्लार्क ने 3-3 विकेट झटके। वहीं जेडन लेनक्स को 2 विकेट मिले।

इससे पहले कीवी टीम की पारी की बात करें तो डेवोन कॉनवे 5 रन बनाकर आउट हुए जबकि हेनरी निकोल्स डक पर आउट हुए। डेरिल मिचेल ने 137 और ग्लेन फिलिप्स ने 106 रन की बेहतरीन शतकीय पारियां खेलीं। भारत के लिए र्शदीप-हर्षित राणा ने 3-3 जबकि सिराज-कुलदीप ने एक-एक विकेट लिए थे।

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने अपने वनडे करियर का 54वां शतक पूरा कर लिया है। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले में 91 गेंद पर शतक लगाया। एक छोर से टीम इंडिया के विकेट गिरते गए लेकिन दूसरे छोर से विराट डटे रहे और पारी को संभालते रहे। न्यूजीलैंड के खिलाफ वह सबसे ज्यादा 7 वनडे शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बने।

उन्होंने वडोदरा में पहले वनडे में भी 93 रन की पारी खेली थी। वहां वह शतक से चूके थे लेकिन इंदौर में उन्होंने पारी को संभाले रखा और बेहतरीन शतक जड़ा। वह अब न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे शतक लगाने के मामले में नंबर 1 बने। उन्होंने रिकी पोंटिंग और वीरेंद्र सहवाग को पीछे छोड़ा।

न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा ODI शतक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!