मशरक की खबरें : छपरा में जेल में बंद शराब धंधेबाज की इलाज के दौरान मौत, सड़क जाम
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार)::*
सारण जिला के मशरक थाना क्षेत्र के हनुमानगंज गांव निवासी छपरा मंडल कारा में बंद शराब धंधेबाज की इलाज के दौरान सदर अस्पताल छपरा में मौत हो गई। मौत हो जाने पर आक्रोशित परिजनों ने रविवार की दोपहर के बाद शव को पोस्टमार्टम के बाद गांव लाकर छपरा मशरक एस एच 90 पर हनुमानगंज गांव में शव को रख आवागमन ठप्प कर दिया।
वहीं जिले के वरीय पदाधिकारियों को बुलाने की मांग करने लगे। मृतक हनुमानगंज गांव निवासी स्व दशई राउत का 30 वर्षीय पुत्र शंभू राउत हैं जिस पर मशरक थाने में शराब के अलग-अलग आधा दर्जन कांड दर्ज हैं। मौके पर थानाध्यक्ष रणधीर कुमार समेत भारी संख्या में पुलिस बल पहुंच आक्रोशित लोगों को समझाने बुझाने में लगें रहें। परिजनों ने बताया कि मृतक शराब बेचने का धंधा करता है ।
उसी में गिरफ्तार होकर बीते सप्ताह पहले मंडल कारा में बंद था जहां उसकी तबीयत बिगड़ी और जेल प्रशासन ने इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा में भर्ती कराया और परिजनों को भी सूचना दी। वहीं सदर अस्पताल छपरा में इलाज के दौरान शराब धंधेबाज कैदी की मौत हो गई। समाचार लिखें जानें तक सड़क जाम रहा।
दलित समुदाय के लोगों ने पुलिसिया कार्रवाई के विरोध में सड़क जाम किया
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक के महाराणा प्रताप चौंक पर दलित समुदाय के ग्रामीणों ने पुलिसिया कार्रवाई के विरोध में दूसरे दिन सोमवार को छपरा मशरक एस एच 90 और सिवान शीतलपुर एस एच 73 के महाराणा प्रताप चौंक पर जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। आक्रोशित ग्रामीणों ने बताया कि छपरा मंडल कारा में बंद हनुमानगंज गांव निवासी शराब धंधेबाज शंभू राउत की सदर अस्पताल छपरा में इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि जब उन लोगों के द्वारा रविवार को हनुमानगंज गांव में सड़क पर शव रख जाम किया गया तो मामले में स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने समाधान कराया। वहीं पुलिस के द्वारा उनके तरफ से दो लोगों को हिरासत में जेल भेज दिया गया वहीं प्राथमिकी दर्ज की गयी। इसी को लेकर उन लोगों के द्वारा सड़क जाम किया गया। मौके पर थानाध्यक्ष रणधीर कुमार ने दल बल के साथ पहुंच स्थानीय गोपालवाड़ी गांव निवासी फुलेंद्र सिंह के साथ आक्रोशित ग्रामीणों को समझा बुझाकर आवागमन चालू कराया।
बीस सूत्री अध्यक्ष ने सरकारी विद्यालय किया जांच , शिक्षक गायब
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक प्रखंड बीस सूत्री के अध्यक्ष सह प्रखंड भाजपा मंडल अध्यक्ष दुर्गेश कुमार गुप्ता ने सोमवार को प्रखंड क्षेत्र के दो सरकारी विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एक विद्यालय खुला पाया जबकि विधालय में कोई नहीं पाया गया वहीं एक विद्यालय में शिक्षक तो पाए गए पर छात्रों की संख्या उपस्थित अटेंडेंट से कम पाई गई।
इस मामले में अध्यक्ष दुर्गेश कुमार गुप्ता ने बताया कि उनके द्वारा धरमासती गंडामण में चल रहे उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गंडामण और नव सृजित प्राथमिक विद्यालय गंडामण का स्थानीय लोगों की मौजूदगी में निरीक्षण किया गया। उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों की शिकायत थी कि शिक्षक उपस्थिति बना कर फरार हो जाते हैं।
उन्होंने बताया कि उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में तों विद्यालय खुला पाया गया पर छात्र तो छोड़िए शिक्षक तक नहीं थे फोन कर जब प्रधानाध्यापक राजकिशोर साह से जानकारी ली गई तों उन्होंने बताया कि उनके जिम्मे तीन विद्यालय चार्ज में हैं उनके द्वारा टाल मटोल की गयी जब उपस्थिति देखी गई तों देखा गया कि शनिवार को एक शिक्षिका ने हाजरी बनाई थी वहीं सोमवार को न किसी की उपस्थिति थी न ही हाजरी बनाई गई थी।
वहीं विद्यालय में एक भी छात्र उपस्थित नहीं थे। वहीं बगल में चल रहे नव सृजित प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक उपस्थित पाए गए , छात्र उपस्थिति में हाजरी से छात्रों की संख्या कम पाई गयी। मध्यान्ह भोजन योजना के अन्तर्गत भोजन बन रहा था जिसमें मेन्यू के हिसाब से कमी पाई गई। उन्होंने बताया कि इस मामले की जानकारी उनके द्वारा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रेशमी प्रकाश को दी गई उन्होंने इस मामले में कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया।
यह भी पढ़े
फिजी के प्रधानमंत्री सिटिवेनी लिगामामादा राबुका भारत की आधिकारिक यात्रा पर हैं
मोबाइल चोरी कर ट्रेन से कूदकर भाग रहे शातिर को आरपीएफ ने दबोचा
सारण पुलिस ने महिला का अश्लील फोटो वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार
पटना के बिहटा में 4 घंटे चली मुठभेड़; 36 राउंड फायरिंग, AK-47 के साथ 4 अपराधी गिरफ्तार
जमुई में लूटपाट मामले में दो आरोपी गिरफ्तार
धनबाद की धरती पर सिवान ब्लड डोनर क्लब को मिला अंतरराष्ट्रीय सम्मान