मशरक की खबरें :   राम जानकी पथ पर बह रहा‌‌ नालें का गंदा पानी 

मशरक की खबरें :   राम जानकी पथ पर बह रहा‌‌ नालें का गंदा पानी

श्रीनारद मीडिया,  विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow

सारण जिला के मशरक नगर पंचायत क्षेत्र के महावीर चौक पर एन एच 227 ए राम जानकी पथ और छपरा मशरक एस एच 90 व सिवान शीतलपुर एस एच 73 के किनारे बने नाले की पानी निकासी की व्यवस्था नहीं होने से गंदा पानी बाहर सड़कों पर बह रहा है। इससे इस रास्ते गुजरने वाले राहगीरों और वाहनों को खासी परेशानी हो रही है। वहीं स्थानीय दुकानदारों और लोगों को गंदे पानी के बदबू से रहना दुश्वार हो गया है।

वहीं लगातार गंदे पानी की वजह से पीसीसी सड़क खराब होकर गढ़े में तब्दील हो रहीं हैं।मामले में चेयरमैन सोहन महंतों से जानकारी ली गई तों उन्होंने कहा कि नाला निकासी के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। हाइवे सड़क बनाने वाली कंपनी ने नाला बना दिया है पर निकासी की व्यवस्था नहीं की हैं वहीं नाला निकासी के लिए प्रस्ताव लाया गया है जल्द ही समाधान होगा।रंजन कुमार सिंह ने कहा कि नाला की निकासी व्यवस्था पर कोई सदृढ़ व्यवस्था नहीं की जा रही है सड़क पर बराबर गंदा पानी लगा रहता है और इलाके में बदबू फैली रहती है। उन्होंने कहा कि नाला निकासी के लिए बड़े स्तर के नेताओं के पास भी शिकायत दर्ज कराई गई है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि मानसून आने वाला है और नाला के सभी पानी निकासी के मुंह बंद पड़े हैं जिसे नगर पंचायत प्रशासन को जेसीबी मशीन से हटवाना चाहिए ताकि सड़कों से पानी की निकासी सदृढ़ हो सकें वहीं महावीर चौंक के एक तरफ के नाले की निकासी की व्यवस्था अतिशीघ्र करनी चाहिए। पेट्रोल पंप के बगल के मुन्ना साह ने बताया कि आधा दर्जन घरों के आगे नाला निर्माण अतिआवश्यक है नाला के नहीं रहने के कारण घरों का पानी बहानें में दिक्कत हो रही है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क पर पानी भरे रहने से गंदगी बढ़ती जा रही है। यहां से गुजरते समय कई बार लोगों के कपड़े भी खराब हो जाते हैं। इससे लोग नगर पंचायत के प्रति काफी आक्रोशित भी है। लोगों का कहना है कि बरसात का महीना आने वाला है उसके बाद भी नाला की निकासी और सफाई की व्यवस्था नहीं हो रही है। लोगों का कहना है कि बार बार इसकी शिकायत की जाती है पर समाधान के प्रति कोई भी कदम नहीं उठाया जाता है वहीं इसी सड़क से प्रतिदिन मंत्री, विधायक, सांसद समेत अन्य पदाधिकारी का आना जाना होता है पर समस्या गंभीर बनी हुई है।

 

पकड़ी बाजार पर दो दुकानों से चोरी

श्रीनारद मीडिया,  विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

मशरक के पकड़ी बाजार पर दो दुकानों से उपर का करकट उखाड़ चोरी करने का मामला सामने आया है, दोनों दुकानदारों ने चोरी की घटना के लिए मशरक थाने में नामजद आवेदन दर्ज कराया है। खजुरी गांव निवासी आलू प्याज के दुकानदार राज कुमार पिता मोगल प्रसाद और जेनरल स्टोर सह पान दुकान के मदन कुंवर पिता स्व रामाश्रय कुंवर ने बताया कि पकड़ी बाजार पर शिव मंदिर के पास उन दोनों की दुकान है दुकान पर बीते दिन पहले पकड़ी गांव के ही राहुल कुमार समेत अन्य ने दुकान से सामान लेने पर रूपये मांगने के विवाद को लेकर बकझक की और धमकी दिए कि अंजाम भुगतना पड़ेगा वहीं दोनों दुकानों को जब बुधवार को दुकान पर पहुंचे तो देखा कि दुकान के उपर का करकट उखाड़ लाखों रूपए के सामान की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। मामले में थाना पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।

यह भी पढ़े

बंगरा के आश्का सिंह ने सीबीएसई दशवी की परीक्षा में 96.4 प्रतिशत अंक प्राप्‍त कर नाम किया रौशन

बीजेपी की बेशर्मी और मर्यादा का पतन: विजय शाह प्रकरण में खुला नकाब

भारत की टेक्नोलॉजी से चीन भी हैरान,कैसे?

शहीद मोहम्मद इम्तियाज के घर पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

सिधवलिया की खबरें : नारायणी नदी में नहाने के दौरान किशोर की मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!