मशरक की खबरें : राम जानकी पथ पर हुई सड़क दुघर्टना में हलुआई की मौत
श्रीनारद मीडिया,विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

मशरक के चैनपुर गांव में एन एच 227 ए राम जानकी पथ पर अनियंत्रित अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक खाना बनाने में हलुआई का काम करता है।
मृतक की पहचान मशरक नगर पंचायत क्षेत्र के तख्त टोला के वार्ड -3 निवासी स्व मड़ई महंतों का 56 वर्षीय पुत्र सोना लाल महतो के रूप में हुई। मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया।
परिजनों ने बताया कि मृतक खाना बनाने का काम करके परिवार का भरण पोषण करता है उसी में साटा पर गया था वहीं से वापस लौटने में अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई होंगी। मृतक बेहद ही गरीब हैं। मृतक की मौत की खबर लगते ही परिजनों में मातम छा गया।
स्कूली वाहनों की चेकिंग, लापरवाह प्रबंधक पर होगी कड़ी कार्रवाई
श्रीनारद मीडिया,विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

डीएम के आदेशानुसार मशरक बीडीओ पंकज कुमार ने बुधवार को प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के स्कूली वाहनों की जांच पड़ताल की। सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस अभियान में बीडीओ ने स्कूल बसों, वैन और ऑटो के आवश्यक कागजात, फिटनेस और सुरक्षा मानकों की बारीकी से जांच की।
चेकिंग के दौरान ड्राइवरों से रूट परमिट, ड्राइविंग लाइसेंस, इंश्योरेंस, फिटनेस प्रमाण पत्र सहित सभी आवश्यक दस्तावेज़ की जांच की। साथ ही स्कूल प्रबंधक और वाहन चालकों को स्पष्ट चेतावनी दी गई कि बच्चों की सुरक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
यदि किसी अभिभावक या बच्चे की ओर से शिकायत मिली तो दोषी चालक पर तत्काल सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े
16 दिसंबर से सूर्य का धनु राशि में प्रवेश, खरमास की होगी शुरुआत। शुभ कार्यों पर विराम।
सीवान में बेखौफ अपराधियों ने मुखिया को गोली मार कर दी हत्या


