मशरक की खबरें : महाराणा प्रताप की पुण्य तिथि पर कार्यक्रम आयोजित
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

सारण जिला के मशरक नगर पंचायत क्षेत्र के एन एच 227 ए राम जानकी पथ,छपरा मशरक एस एच 90 और सिवान शीतलपुर एस एच 73 के चौराहे के महाराणा प्रताप चौंक पर वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि पर कार्यक्रम का आयोजन किया। मौके पर महाराणा प्रताप विकास मंच के अध्यक्ष फुलेन्द्र सिंह, पूर्व सरपंच बिनोद प्रसाद, जदयू नेता गौतम सिंह,
डॉ अजय कुमार शर्मा, मुन्ना सिंह,रौशन सिंह उर्फ मुखिया, धनु सिंह,सुमेश मिश्रा, डॉ सुजित सिंह, डॉ राजकुमार राय डॉ राजीव सिंह, विशाल सिंह, मुन्ना सिंह, धनंजय सिंह समेत कई अन्य मौजूद रहें। कार्यक्रम में महाराणा प्रताप चौंक पर वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई, वहीं उनके आदर्शों को याद किया गया। वहीं पूर्व सरपंच बिनोद प्रसाद की अध्यक्षता में तख्त टोला गांव में भी कार्यक्रम आयोजित किया गया।
छपरा मशरक थावे रेलखंड पर ट्रेन से कटकर वृद्ध महिला की मौत
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
छपरा थावे मशरक रेलखंड पर मशरक थाना क्षेत्र के बंगरा गांव के पास एक वृद्ध महिला की ट्रेन से कटकर मौत हो जाने का मामला रविवार की शाम 7 बजें के लगभग सामने आया है। हालांकि समाचार लिखें जानें तक मृत महिला की पहचान नहीं हो पाई है। मौके पर पहुंची थाना पुलिस शव को कब्जे में लेकर मामले में जांच पड़ताल कर रही है। बताया गया कि छपरा थावे मशरक रेलखंड पर मशरक राजा पट्टी रेलवे स्टेशन की बीच बंगरा गांव के पास ट्रेन से महिला कट गयी। महिला की उम्र 60 वर्ष बताई गई। पुलिस शव की पहचान की कोशिश कर रही है।
मशरक नगर के वार्ड 3 वं 4 में नाले के पानी के सड़क पर बहने से ग्रामीण परेशान
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

मशरक नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड 3 और 4 में नाले का गंदा बदबूदार पानी सड़क पर बहने से मुहल्ले समेत उस सड़क से आने जाने वाले लोग परेशान हैं। वार्ड 3 में लुक माता स्थान से तख्त टोला में जानें वाली और वार्ड -4 में भुआली ठाकुर के मकान से आगे तक के नाले के क्षतिग्रस्त और जाम होने जानें से गंदा पानी सड़क पर बह रहा था। जिससे गंदा पानी के बीचों-बीच आने जाने वाले लोग परेशान हैं।
स्थानीय भुआली ठाकुर ने बताया कि नाला क्षतिग्रस्त हो गया कोई भी जिम्मेदार देखने वाला तक नहीं है। चेयरमैन और वार्ड से शिकायत करने पर भी कोई समाधान की कार्रवाई नहीं हो रहीं हैं। ग्रामीण जहांगीर मिया,गीना साह,तजु खातुन और पिंटू कुमार सिंह ने बताया कि गंदे पानी की वजह से इलाके रहना दुश्वार हो गया है। नाक पर रूमाल रख रहना या आना जाना हो तो गंदे पानी में ही आना जाना हो रहा है। चेयरमैन सोहन महंतों ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है संबंधित समस्या के समाधान को लेकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़े
शंकराचार्य जी के अपमान से काशी हुई आक्रोशित
शिक्षकों की समस्याओं का समाधान मेरी पहली प्राथमिकता : सांसद
डिवाइन ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस द्वारा सिवान में संयुक्त रूप से फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन
बिहार के जज की पत्नी को झारखंड में मारी गोली
वैशाली पुलिस को बड़ी सफलता, टॉप 10 की सूची में शामिल कुख्यात बदमाश चंदन यादव गिरफ्तार

