मशरक की खबरें : एसपी ग्रामीण ने मशरक अम्बेडकर चौंक का किया निरीक्षण, चेकिंग पर जोर
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
एसपी ग्रामीण संजय कुमार के द्वारा जिले के अंतिम सीमा पर अवस्थित मशरक के लखनपुर गांव अवस्थित अम्बेडकर चौंक का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएसपी मशरक अमरनाथ मौजूद रहें। वहीं ग्रामीण एसपी ने इसुआपुर, पानापुर, तरैया और मढ़ौरा थाने का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान थाना परिसर की साफ-सफाई, अभिलेखों के संधारण,मालखाना रखरखाव, लंबित कांडों की प्रगति,अपराध नियंत्रण संबधित उपायों की समीक्षा की।
एसपी ग्रामीण ने अम्बेडकर चौंक पर निरीक्षण के दौरान थानाध्यक्ष रणधीर कुमार को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने थाना क्षेत्रों के विभिन्न चौंक चौराहे पर निरंतर वाहन चेकिंग अभियान जारी रखनें और संदिग्ध को देखते ही उसकी गहन तलाशी लेने का निर्देश दिया जिससे अपराधिक घटनाओं और मादक पदार्थों की तस्करी पर लगाम लगाया जा सके।
उन्होंने मीडिया के माध्यम से आम लोगों से अनुरोध किया कि पुलिस को सहयोग करें किसी भी इमरजेंसी के लिए 112 हेल्पलाइन नंबर पर डायल करें यह पूर्णतः निःशुल्क हैं और त्वरित सेवा प्रदान करता है। वहीं उन्होंने जिले के सभी प्रबुद्ध नागरिकों से अनुरोध किया कि अगर थाना के कार्य प्रणाली में कोई विसंगति या लापरवाही पायी जाती है तो तुरंत वरीय अधिकारी को सूचित करें। आपकी पहचान गोपनीय रखतें हुए कानूनी कार्रवाई की जाएंगी।
बिजली के तार से करेंट लगने से वार्ड सदस्य की मौत,परिवार में मातम
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक प्रखंड क्षेत्र के कवलपुरा गांव में दरवाजे पर गिरे बिजली के तार से बिजली का करेंट लगने से वार्ड सदस्य की मौत हो गई मृतक की पहचान कवलपुरा गांव निवासी रामविचार राय का 30 वर्षीय पुत्र मुन्ना राय हैं।जो कवलपुरा पंचायत के वार्ड -8 का सदस्य है। मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया।
मृतक वार्ड सदस्य विवाहित हैं और उसको दो लड़का और एक लड़की हैं। परिजनों ने बताया कि वह दरवाजे पर गिरे बिजली के तार से बिजली का करेंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। आस पास के लोगों ने देखा और उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक लाया गया जहां चिकित्सक ने पहले ही मौत हो जाने की बात बताई। मृतक बेहद गरीब हैं और खेताबारी कर परिवार का भरण-पोषण करता है।
मृतक का ससुराल बंगरा पंचायत के हंसापीर गांव में हैं। वहीं पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि पप्पू सिंह और सरपंच अनिल सिंह ने पीड़ित परिवार को सांत्वना दी।
यह भी पढ़े
समारोह आयोजित कर प्रभारी प्रधानाध्यापक को दी गई विदाई व नये एचएम का किया गया स्वागत
अमनौर के धरहरा खुर्द गांव में चापा कल सूखने से मंची हाहाकार, नल जल का पानी भी बंद
वैशाली के टॉप 10 वांछित अपराधी में शामिल बदमाश गिरफ्तार
आधार, वोटर ID और राशन कार्ड पर भरोसा नहीं कर सकते-चुनाव आयोग
क्या देश के अगले उपराष्ट्रपति नीतीश कुमार होंगे ?
पेट्रोल पंप कर्मी से 7 लाख की छिनतई की संदिग्ध वारदात
जगदीप धनखड़ दो महाभियोग नोटिस स्वीकार करने वाले थे? जानिए चार घंटे में कैसे पलटा पूरा खेल