पानापुर की खबरें : शादी के महज बारह दिन बाद दुल्हन फरार 

 

पानापुर की खबरें : शादी के महज बारह दिन बाद दुल्हन फरार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)

सारण जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के बिजौली गांव में शादी के महज बारह दिन बाद ही दुल्हन को फरार हो जाने का मामला प्रकाश में आया है .बताया जाता है कि बिजौली गांव निवासी श्रीभगवान प्रसाद के पुत्र संजीत कुमार की शादी गत 17 अप्रैल को गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थानांतर्गत बनकटी गांव निवासी हरेराम प्रसाद की पुत्री पूनम कुमारी के साथ हुई थी .शादी के बारह दिन बाद गत 29 अप्रैल की रात वह अपने ससुराल से रहस्यमय ढंग से गायब हो गयी .इस संबंध में नवविवाहिता के पति संजीत कुमार ने स्थानीय थाने में अज्ञात लोगों पर अपने पत्नी के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी है .थानाध्यक्ष विश्वमोहन राम ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है .

 

शादी की नीयत से नाबालिग छात्रा का अपहरण ।

श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)

थाना क्षेत्र के कोंध गांव में विद्यालय गयी एक छात्रा का शादी की नीयत से अपहरण कर लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है .इस संबंध में अपहृता की मां ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है जिसमे सीमावर्ती तरैया थाना क्षेत्र के चांदपुरा गांव निवासी दुर्गेश कुमार ,योगेंद्र राय ,गुड़िया देवी एवं कोंध गांव के बिट्टू कुमार एवं उपेंद्र पंडित को नामजद किया है .थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है .

बाजार गयी किशोरी का अपहरण ।

श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)

पानापुर बाजार गयी  रामपुर खरौनी गांव की एक नाबालिग किशोरी का शादी की नियत से अपहरण कर लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है .इस मामले में अपहृता के पिता ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है जिसमे पूर्वी चंपारण के पताही गांव निवासी मुन्ना कुमार एवं नथुनी दास को नामजद किया है .पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन में जुटी है .

 

एक सप्ताह पूर्व गायब विवाहिता के मामले में आया नया मोड़ ।

मायकेवालों ने ससुराल वालों पर लगाया हत्या कर शव गायब करने का आरोप ।

श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)

एक सप्ताह पूर्व थाना क्षेत्र के भोरहा गांव से गायब विवाहिता के मामले ने अब नया रूप ले लिया है .ससुराल वालों ने जहां शादी की नीयत से फरार हो जाने का आरोप लगाया है वही मायकेवालों ने दहेज के लिए अपनी पुत्री की हत्या कर दिए जाने एवं साक्ष्य छुपाने के लिए शव को गायब कर दिए जाने की प्राथमिकी दर्ज करायी है .गायब विवाहिता के ससुर भोरहा गांव निवासी वकील भगत ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है जिसमे आरोप लगाया है कि मेरी पुत्रवधु जूही देवी गत 24 अप्रैल की रात दो लाख के गहने एवं बीस हजार नकदी के साथ शादी की नीयत से किसी के साथ फरार हो गयी है .उसके मायके में भी  पता  किया गया लेकिन उसकी कोई खोज  खबर नही है .इस बीच गायब विवाहिता की मां एवं सिवान जिले के सराय ओपी अंतर्गत सहलौर निवासी संगीता देवी ने स्थानीय थाने में अपनी पुत्री की हत्या किए जाने की प्राथमिकी दर्ज करायी है जिसमे आधे दर्जन लोगों को नामजद किया है .दर्ज प्राथमिकी में उसने कहा है कि मेरी बेटी की शादी 25 नवंबर 2022 को भोरहा गांव निवासी वकील भगत के पुत्र अनिल कुमार के साथ हुई थी .शादी के कुछ दिन बाद से ही वे दहेज के लिए उसे शारिरिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे .मुझे आशंका है कि वे मेरी बेटी की हत्या कर शव गायब कर दिए हैं .थानाध्यक्ष विश्वमोहन राम ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है .

 

पंचायती के दौरान बड़े भाई ने छोटे भाई पर किया हमला

श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)

थाना क्षेत्र के धेनुकी गांव में बुधवार को जमीनी विवाद के पंचायती के दौरान बड़े भाई ने छोटे भाई पर हमला कर दिया .बताया जाता है कि मुखिया प्रतिनिधि महम्मद तैयब जमीनी विवाद को सुलझाने के लिए कृष्णा कुमार को बुलाये थे .कृष्णा कुमार अपने पिता रामप्रवेश सिंह के साथ मुखिया के घर पहुंचे थे .इसी बीच कृष्णा कुमार के बड़े भाई हरेराम सिंह भी वहां पहुँच गये एवं गाली गलौच करने लगे .विरोध करने पर उन्होंने अपने छोटे भाई पर हमला कर दिया एवं हाथ मे लिए बाइक की चाबी से आंख पर प्रहार कर घायल कर दिया .इस संबंध में पीड़ित के दिये आवेदन पर पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन में जुटी है .

 

यह भी पढ़े

पटना में क्रिमिनल्स के टारगेट पर कारोबारी, 3 राउंड फायरिंग कर दुकान मालिक से बड़ी लूट, गैंग का एक गुर्गा.

अंतराष्ट्रीय मानस प्रचारक स्वामी गणेश दत्त शुक्ल के श्राद्धकर्म का हुआ आयोजन

पूर्वांचल कप गर्ल्स एंड ब्वायज जूनियर क्रिकेट प्रतियोगिता में पायल स्वीट्स ने पूर्वांचल क्रिकेट क्लब को संघर्ष पूर्ण मैच में 6 रन से हराया

अग्रवाल वैश्य समाज हरियाणा महासचिव राजेश सिंगला ने पृथ्वीराज जिंदल का किया स्वागत।

विदेश में जाकर भी अपने संस्कारों को नहीं भूले सुनील राय 

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!