सारण की खबरें : यातायात नियमों के उल्लंघन करने वालों पर पुलिस की कार्रवाई

सारण की खबरें : यातायात नियमों के उल्लंघन करने वालों पर पुलिस की कार्रवाई

श्रीनारद मीडिया, सारण (बिहार):

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
01
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
01
previous arrow
next arrow

पुलिस अधीक्षक सारण के निर्देश पर सारण यातायात पुलिस का वृहद अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज यातायात थाना छपरा द्वारा छपरा शहर को जाम एवं सड़क दुर्घटनाओं से निजात दिलाने के

 

उद्देश्य से प्रतिबंधित क्षेत्र में पार्क किए गए वाहनों एवं यातायात नियम का उल्लंघन करने वाले 07 वाहनों को क्रेन (टो मशीन) की मदद से एवं 38 वाहनों से 74,000 रुपये की जुर्माना राशि वसूला की गयी |

सारण पुलिस सभी से सहयोग और समर्थन की अपील करती है। कृपया ट्रैफिक नियमों का पालन करें, यातायात को सुचारू रखने में पुलिस प्रशासन की मदद करें |

 

 

सक्रिय पुलिसिंग के तहत सारण पुलिस की बड़ी कार्रवाई,

श्रीनारद मीडिया, सारण (बिहार):

 

मुफ्फसिल थानान्तर्गत अवैध बालू का खनन / परिवहन / भंडारण कर रहे 04 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।

पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देशन में सारण पुलिस द्वारा जिले में अवैध खनन / परिवहन/भंडारण करने वाले के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में:-दिनांक-10.02.25 को मुफ्फसिल थानान्तर्गत मेथवलिया चौक के समीप अवैध खनन / परिवहन/भंडारण पर प्रभावी रोकथाम हेतु खनन विभाग एवं मुफ्फसिल थाना पुलिस टीम के साथ संयुक्त रूप से छापामारी की गयी। छापामारी के क्रम में 04 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।

इस संबंध में मुफ्फसिल थाना कांड सं0-61/25,दिनांक-10.02.25, धारा 303 (2)/317(2) बी०एन०एस० एवं 21 MMDR Act. 56 BMCPIMT एवं स्टोरेज रूल अधि० दर्ज किया गया है। इस कारोबार में संलिप्त कारोबारियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम एवं पता :- 1. सुधन राय, पिता- स्व० रामप्रीत राय, साकिन- मेथवलिया, थाना- मुफ्फसिल, जिला- सारण। 2. पासपति कुमार, पिता शुभम राय, साकिन- मेथवलिया, थाना- मुफ्फसिल, जिला- सारण। 3. अभिषेक कुमार, पिता सुनिल राय, साकिन- मेथवलिया, थाना- मुफ्फसिल, जिला- सारण। 4. फुल कुमार, पिता- पंकज राय, साकिन-नयाटोला विसुनपुरा, थाना- मुफ्फसिल, जिला- सारण।

जप्त / बरामद सामानों की विवरणी :- 1. ट्रैकटर-04, 2. ट्रैक्टर का डाला-01, 3. स्कार्पियो-01, 4. बालू-750 घनफीट। > टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी :- 1. पु०नि० विशाल आनंद, थानाध्यक्ष मुफ्फसिल थाना, पु०अ०नि० निधि कुमार, पी०टी०सी राजेश्वर गुप्ता एवं थाना के अन्य कर्मी।
2. पु०अ०नि० सुजित कुमार-02, पु०अ०नि० साकेत बिहारी, पु०अ०नि० सुमन कुमार, पु०अ०नि० राकेश कुमार सभी जिला आसूचना इकाई।

यह भी पढ़े

बेगूसराय पुलिस ने 13 कुख्यात अपराधियों को किया गिरफ्तार

यूपीआई यूजर्स ध्यान दें, 15 फरवरी से ये नया नियम होगा लागू, फटाफट कर लें चेक  

महाकुंभ में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आस्था की डुबकी लगाई

वसंत है रंग, रस, लय एवं ताल के भंगिमा का उत्सव

सीवान में  इंजीनियरिंग कॉलेज की छात्र की संदेहास्‍पद स्थिति में मौत

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!