सिधवलिया की खबरें :  बच्‍चों को पर्यावरण के प्रति किया गया जागरूक

सिधवलिया की खबरें :  बच्‍चों को पर्यावरण के प्रति किया गया जागरूक

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
01
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
01
previous arrow
next arrow

 

गोपालगंज जिला के सिधवलिया प्रखंड के जलालपुर गाँव स्थित प्रसाद पब्लिक स्कूल के प्रांगण मे पर्यावरण संरक्षण के मद्देनज़र स्कूल के प्रचार्य विनोद कुमार व पटना उच्च न्यायालय के अधिवक्ता सुमीत कुमार व लोअर कोर्ट के अधिवक्ता म.कौशर रज्जा ने संयुक्त रूप से छात्र छात्राओं को मेडल एवं पौधा देकर सम्मानित किया l

सम्मानित करने के दौरान अधिवक्ता सुमीत कुमार ने बच्चों को अच्छा अंक पाने के लिए काफी धन्यवाद दिया तथा कहा कि बच्चे देश के कर्णधार हैँ , देश का विकास इन्हीं पर टीका है l उन्होंने कहा कि हमारे जन जीवन के लिए पर्यावरण संरक्षण अति आवश्यक है l वहीं, विनोद कुमार ने बताया कि बच्चों को हमारे स्कूल ने पर्यावरण संरक्षण पर चलने का संदेश देते आया है l

 

हमने अब तक पांच सौ पौधों का वितरण करा चुका है l अभी लगभग चार हजार पौधों के वितरण का लक्ष्य रखा गया है l कार्यक्रम मे बच्चों ने कई कार्यक्रम प्रस्तुत किये l मौक़े पर, पूर्व मुखिया वकील राय, पूर्व बी डी सी सदस्य अवधेश प्रसाद,बच्चों मे पिंकी,खुशी,मनीष, राहूल, रोहित सहित अन्य लोग शामिल थे l

 

राजस्थान से असम जा रही कांटेनर रोड के किनारे पलटा

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):


महम्मदपुर थाने क्षेत्र के गोपालपुर स्थित एन एच 27 पर आधी रात को मार्बल लदी राजस्थान से असम जा रही कांटेनर रोड के किनारे पलट गई जिससे चालक एवं उप चालक उसी मे फंसे रहे l सूचना पाकर पहुंची थाने की पुलिस ने राजस्थान के चालक विजमल ठाकुर व उप चालक अमित कुमार को सुरक्षित बाहर निकाली l थानाध्यक्ष राजा राम ने बताया कि उक्त मार्बल लदी कंटेनर ओवरटेक के चक्कर मे पलटी है l इस घटना से कोई अप्रिय क्षति नहीं हुई है , इस मामले की जाँच पड़ताल की जा रही है

 

वारंटी   गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
सिधवलिया थाने की पुलिस ने थाने क्षेत्र के बुचेया एवं सलेमपुर गाँव मे छापेमारी के दो नीलाम पत्र के वारंटी को गिरफ्तार किया l दरोगा विकास कुमार बीट्टू ने बताया कि सलेमपुर के प्रदीप शर्मा व बुचेया के नारायण राय को न्यायालय मे भेज दिया l

यह भी पढ़े

मन- वचन- कर्म की पवित्रता का संदेश देता है होली का त्यौहार: बीके अनामिका दीदी

मशरक  की खबरें :  दो युवकों की  हत्याकांड में पूर्व विधायक ने दोषियों पर कार्रवाई की  किया मांग

गूगल मैप ने दिखाया मौत का रास्‍ता,स्‍टेशन मास्‍टर की 30 फीट गहरे खाई में कार गिरने से मौत

सांवरे सलोने का कोई ना जवाब….भजन पर झूमें श्रद्धालु

थाना से स्कूटी चोरी कर महिला सिपाही खुद करती थी सवारी, मुंशी और थानाध्यक्ष के साथ हुई सस्पेंड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!