सिधवलिया की खबरें : बीज वितरण के दौरान  किसानों ने किया हंगामा

सिधवलिया की खबरें : बीज वितरण के दौरान  किसानों ने किया हंगामा

श्रीनारद मीडिया,सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
00
previous arrow
next arrow

गोपालगंज जिला के  सिधवलिया इ किसान भवन (कृषि कार्यालय) के प्रांगण में बीज वितरण के दौरान सोमवार को किसानों ने हंगामा किया l उनका आरोप था कि महम्मदपुर पंचायत के वितरण का समय सोमवार को दिया गया था, लेकिन कार्यालय पर पहुंचने के बाद पता चला कि वितरण हो चुका है। जिससे किसान आग बबूला हो गए और हंगामा करने लगे l किसानों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी मंजय कुमार से इसकी शिकायत की l उनकी पहल पर हंगामा शांत हुआ और उन्होंने कहा कि आप लोगों की समस्याओं को कृषि विभाग को अवगत करा दिया गया है।

हालांकि इसके बाद भी किसान भवन में देर शाम तक किसान झूठ बोलने और वितरण व्यवस्था पर आरोप लगते रहे । किसानों का कहना था कि जब तक हमको बीज नहीं मिलेगा तब तक बीज का वितरण नहीं होने दिया जाएगा l वे बार बार वितरण सूची दिखाने की मांग करते रहे l समाचार लिखे जाने तक किसानों का हंगामा जारी था। पूछे जाने पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी श्याम जी चौहान ने बताया कि महम्मदपुर का लक्ष्य 53 क्विंटल था ,परन्तु उक्त पंचायत में बढ़ा कर 107 क्विंटल वितरण हो चुका है। फिर भी किसान गलत हंगामा कर रहे हैँ l

 

डुमरिया गंडक पुल पर ट्रक खराब होने से लगा जाम

श्रीनारद मीडिया,सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

गोपालगंज जिला के महम्मदपुर थाना क्षेत्र के डुमरिया स्थित एनएच-27 स्थित नारायणी पुल पर सोमवार दोपहर एक ट्रक अचानक खराब हो जाने से हाईवे पर भीषण जाम की स्थिति पैदा हो गई। ट्रक के बीच सड़क में खराब होकर रुक जाने से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। जाम पूर्वी चंपारण के खजुरिया से लेकर महम्मदपुर के गोपालपुर तक हो गया, जिससे करीब तीन घंटे तक यातायात पूरी तरह ठप रहा।

जाम में यात्री बसें, टूरिस्ट बसें, निजी चारपहिया वाहन, ऑटो और भारी संख्या में मालवाहक गाड़ियाँ फंसी रहीं। लंबे समय तक हाईवे जाम रहने के कारण यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। कई लोग गर्मी और धूप में घंटों सड़क पर इंतजार करते दिखाई दिए। स्कूल और ऑफिस जाने वाले लोगों को भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।

सूचना मिलने पर महम्मदपुर थाने के दरोगा मनोज कुमार मरांडी दल बल के साथ पहुंच कर जेसीबी की मदद से खराब ट्रक को किनारे हटाने का प्रयास शुरू किया। लगभग तीन घंटे की मशक्कत के बाद ट्रक को सड़क से हटाया गया और धीरे-धीरे यातायात सामान्य होना शुरू हुआ।प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि ऐसे समय पर धैर्य बनाए रखें और अनावश्यक रूप से हाईवे पर भीड़ न बढ़ाएँ, ताकि जाम की स्थिति को जल्द नियंत्रित किया जा सके।[9:33 PM, 11/25/2025] Saha Ji Sidhwalia Press: वाद

 

 

मारपीट में तीन महिला सहित पांच व्यक्ति घायल

श्रीनारद मीडिया,सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
सिधवलिया थाने क्षेत्र के खजूरिया, बिशुनपुरा और बुचेया गांव में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट में तीन महिला सहित पांच व्यक्ति घायल हो गए, जिनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिधवलिया में चल रहा है l बता दें कि खजुरिया गांव में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट में सूरज कुमार, बुचेया में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट में लालबाबू यादव और बिशुनपुरा में हुई मारपीट के दौरान साना नूर,सकीना खातून तथा मेहरूल नेशा घायल हो गए, जिनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिधवलिया में चल रहा है l

 

80 लीटर देशी शराब के साथ  व्‍यक्ति गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया,सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
सिधवलिया थाने की पुलिस ने थाने क्षेत्र के परसौनी गांव में छापेमारी कर 80 लीटर देशी शराब के साथ बरौली थाने क्षेत्र के बढ़ेया गांव के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया तथा शराब लदी एक बाइक को जप्त कर थाने लाई l थानाध्यक्ष सोमनाथ कुमार झा ने बताया कि परसौनी गांव में बरौली थाने के बढ़ेया निवासी महेश सहनी अपनी बाइक पर लदी 80 लीटर देशी शराब ले जा रहा था कि गुप्त सूचना के आधार पर शराब के साथ उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर लिया तथा बाइक को जप्त कर थाने लाई ल उन्होंने ने बताया कि शराब बेचने का आरोपी महेश सहनी के विरुद्ध प्राथमिकी कर न्यायालय में भेज दिया गया l

 

वंध्याकरण शिविर में आठ महिलाओं का हुआ आपरेशन

श्रीनारद मीडिया,सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
सिधवलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत वंध्याकरण शिविर का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता प्रभारी सह चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.मनवर आलम ने किया l शिविर में सर्जन डॉ.अरुण कुमार अविनाश ने कुल 8 महिलाओं का वंध्याकरण किया तथा मुफ्त दवाइयाँ दी l मौक़े पर चिकित्साकर्मी विजय राय, लाल महम्मद, लक्की सिंह, दरोगा राम सहित अन्य मरीज उपस्थित थे l

 

खड़े ट्रक में टक्‍कर मारने से चालक की मौत

श्रीनारद मीडिया,सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

सिधवलिया थाने क्षेत्र के सदौआ एन एच 27 पर खड़ी एक ट्रक के पीछे उसी ओर से आ रही ट्रक ने जोरदार धक्का मार दिया जिससे केविन में बैठा चालक की मौत हो गई l मौक़े पर सूचना पाकर पहुंच पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरौली में इलाज शुरु करवाई l वहीं, इलाजरात चालक की मौत मंगलवार को हो गई l पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज भेज दिया l बता दें कि सोमवार की आधी रात्रि में पंजाब के मोजा जिले के बघापुराना थाने के रज्याना गांव के चालक बलजीत सिंह गोरखपुर से मुजफ्फरपुर अपनी ट्रक को ले जा रहा था कि सिधवलिया थाने क्षेत्र के सदौआ एन एच 27 पर ट्रक को खड़ा कर केविन में बैठा था कि पीछे से आ रही अनियंत्रित ट्रक ने जोरदार धक्का मार दिया l जिससे चालक बलजीत सिंह बूरी तरह घायल हो गए l वहीं, सूचना पाकर पहुंची थाने की पुलिस ने बरौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरौली में भर्ती कराया l वहीं, सोमवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई l पुलिस ने चालक के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज भेज दिया l

यह भी पढ़े

मनोज भावुक ने 50 भोजपुरी पुस्तकें डोनेट करने का किया वादा 

मरीजों को मिलेगी डिजिटल सुविधा! एबीडीएम से जुड़ेंगे अस्पताल, लैब और क्लिनिक

स्कूल वैन और एस्कॉर्पियो की टक्कर में कई बच्चें घायल

सिसवन की खबरें : फरार चल रहे मोटरसाइकिल चोरी

बहन की शादी में आई देवरिया की नवविवाहिता का हत्यारा गिरफ्तार

जमीन कारोबारी की गोली मारकर हत्या, ग्रामीणों ने पीटकर दोनों अपराधियों को मार डाला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!