सिधवलिया की खबरें : अपराध की योजना बना रहे चार अपराधी गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गुप्त सूचना के आधार पर महमदपुर थाने की पुलिस ने किसी अपराध की योजना बना रहे चार अपराधियों को महमदपुर थाने के महमदपुर – मलमलिया पथ पर छापेमारी कर गिरफ्तार किया तथा कार ,कट्टा, सहित अन्य सामान बरामद की l
प्राप्त जानकारी के अनुसार ,,रविवार की देर रात्रि महमदपुर – मलमलिया पथ स्थित महमदपुर गांव के पास कार खड़ी कर बैकुंठपुर थाने के सफियाबाद गांव के करण के करण सिंह, पंजाब के लुधियाना के नंदपुर के निखिल कुमार , सानेबाल कलान के बलजिंद्र सिंह और विशाल किसी अपराध की योजना बना रहे थे कि गुप्त सूचना के आधार पर महमदपुर थाने की पुलिस छापेमारी की l
चारों अपराधी भागने की कोशिश किए लेकिन नाकाम हो गए l पुलिस ने चारों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया तथा उनके पास कार सहित एक देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, एक चाकू, फाइटर, आधार एवं पेन कार्ड, डी एल बरामद कर लिया l पुलिस ने पूछताछ करने के बाद उन्हें न्यायालय में भेज दिया l
मारपीट मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के सिधवलिया थाने की पुलिस ने थाने के बघवार गांव में छापेमारी कर पूर्व के मारपीट के मामले में फरार एक आरोपी को गिरफ्तार किया l थानाध्यक्ष धीरज कुमार ने बताया कि बघवार के अनूप शर्मा फरार था,जिसे पूछताछ के बाद न्यायालय में भेज दिया l
दुकान का दरवाजा तोड़कर हजारों की चोरी
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के सिधवलिया थाने के स्टेशन चौक सिधवलिया स्थित दो पान की दुकान का पाला तोड़कर अज्ञात चोरों ने गुटखा,सिगरेट, कोल्ड ड्रिंक नगदी सहित तीस हजार की संपत्ति की चोरी कर लिया l सूचना पाकर पहुंची थाने की पुलिस ने चोरी की मामले की छानबीन कर रही है l
बता दें कि बुचेया के नेसार आलम और शाहपुर के पवन कुमार रविवार की रात्रि अपनी दुकान बंद कर घर चले गए ,तब तक अंधेरे का फायदा उठाकर अज्ञात चोरों ने दोनों गुमटी का पाला तोड़कर , गुटखा, सिगरेट, कोल्ड ड्रिंक ,नगदी सहित तीस हजार रुपए की संपत्ति की चोरी कर लिया I दुकानदारों के दिए आवेदन के आधार पर पुलिस मामले की छानबीन के रही है l
यह भी पढ़े
बीएलओ को दिया गया एक दिवसीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण
पूर्व मुखिया पति बमबम भगत हत्याकांड में चार अपराधी गिरफ्तार
छापेमारी करने गयी पुलिस पर हमला, फर्जी डॉक्टर सहित दो गिरफ्तार
चोरी की मोटरसाइकिल और स्मैक के साथ दो अपराधी गिरफ्तार, फरार आरोपियों की तलाश जारी
नक्सलियों का कैंप ध्वस्त, आईईडी डेटोनेटर समेत अन्य सामग्री बरामद
ज्योति पहलगाम हमले से पहले पाक क्यों गई थी?
बड़े हमलों का मास्टरमाइंड अबू सैफुल्लाह मारा गया