सिधवलिया की खबरें : ससुरालियों ने  विवाहिता की हत्‍या कर शव गायब कर दिया

सिधवलिया की खबरें : ससुरालियों ने  विवाहिता की हत्‍या कर शव गायब कर दिया

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

 

बिहार के गोपालगंज जिला के महमदपुर थाने के पकड़ी ( दीपहू ) गांव के एक विवाहिता की उसके ससुराल के लोगों ने हत्या कर शव गायब के देने का मामला प्रकाश में आया है l विवाहिता के पिता के बयान पर पुलिस ने थाने में ससुराल के पति सहित पांच लोगों पर प्राथमिकी कर मामले की छानबीन शुरू कर दिया है l

प्राप्त जानकारी के अनुसार गोपालगंज के सरेया वार्ड 3 के सुरेन्द्र प्रसाद ने अपने आवेदन में बताया है कि मेरी पुत्री ज्योति कुमारी का विवाह मई 2023 में महमदपुर थाने के पकड़ी वार्ड 1 निवासी व बैकुंठपुर प्रखंड के परसौनी पंचायत के मुखिया शंभू सहनी के पुत्र राजू सहनी से हुआ l

जिसमें यथाशक्ति उपहार भी दिए l परंतु पति राजू , ससुर शंभू सहनी,सास सावित्री देवी, भसुर राजेश सहनी और जेठानी सीमा देवी ने एक कार और हेचरी खोलने के लिए 5 लाख रुपए की मांग करने लगे जिससे ज्योति काफी परेशान रहती थी l 4 जुलाई की अहले सुबह ससुर शंभू सहनी ने फोन पर बताया कि आपको बेटी गायब है l मैं ससुराल में आकर काफी खोजबीन किया मगर वह नहीं मिली l

ये लोग भोजने में कोई सहयोग नहीं किए l उन्होंने अपने आवेदन में कहा है कि इन्हीं ससुराल के उक्त पांच लोगों ने मेरी बेटी की हत्या कर कही गायब के दिया है l पुलिस ने पिता सुरेन्द्र प्रसाद के बयान पर पति सहित पांचों लोगों पर प्राथमिकी कर मामले की छानबीन कर रही है l खबर लिखे जाने तक अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है l ज्ञात हो कि गायब ज्योति को एक छ; माह का पुत्र भी है जो मायके वालों के पास है l

 

अंग्रेजी शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के सिधवलिया थाने की पुलिस ने थाने क्षेत्र के सिधवलिया महमदपुर पथ में छापेमारी कर बाइक पर लदी अंग्रेजी शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया l थानाध्यक्ष धीरज कुमार ने बताया कि सिवान जिले के जामो थाना के बलडीहा गांव के मुकेश कुमार राय 8.640 लीटर अंग्रेजी शराब अपनी बाइक पर ले जा रहा है कि सूचना पाकर पुलिस ने छापेमारी कर शराब को बरामद किया तथा बाइक को जप्त कर थाने लाई l वहीं, गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी कर न्यायालय में भेज दिया l

 

 

प्रखंड के सभी पंचायत के पीडीएस दुकानदारों की हुई बैठक

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

गोपालगंज जिला के सिधवलिया प्रखंड के 13 पंचायत के पीडीएस दुकानदारों एक बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता आपूर्ति पदाधिकारी पुष्कर कुमार सिंह ने किया l एम ओ ने रविवार को निर्देश दिया कि अनाज के उठाव करने आए उपभोक्ताओं को मतदाता सूची विशेष गहन पूनिरीक्षण अभियान, 2025 को लेकर बी एल ओ के साथ पीडीएस दुकानदार सहयोग कर फार्म वितरण डीजीटाइजेशन और प्रपत्र सलंग्न में तेजी लाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि पीडीएस दुकानदारों के सहयोग से यह कार्य आसानी से हो जाएगा।उन्होंने ने अपील की कि मतदाताओं को घबराने की जरूरत नहीं है। प्रत्येक पीडीएस दुकान के अनाज वितरण काउंटर पर एक बी एल ओ उपस्थित रहेंगे। मौके में समस्त दुकानदार उपस्थित थे l

 

मंत्री डॉ. अशोक चौधरी आएंगे बुधसी

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के सिधवलिया प्रखंड के बुधसी पटेल भवन के प्रांगण में बिहार के ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री डॉ. अशोक चौधरी आएंगे l वे 20 फिट ऊंचा प्रतिमा का उद्घाटन करेंगे l साथ ही, कई योजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे जिसमें बिहार नागरिक परिषद के सदस्य मंजीत सिंह सहित कई दिग्गज नेता शामिल रहेंगे l

 

मोहर्रम पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के सिधवलिया प्रखंड के के विभिन्न स्थानों पर मोहर्रम पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया l मोहर्रम के अवसर पर सिधवलिया प्रखंड के बरहिमा, सिधवलिया,, सकला, विशुनपुरा, हकाम सहित कई स्थानों पर तजिया मेले का आयोजन किया गया जिसमें युवाओं ने जुलूस निकाला तथा मेले में तब्दील हो गया l युवाओं ने अपना शौर्य प्रदर्शन के साथ कई गदका भी खेले जिसमें खेल तमाशे भी दिखाई गए l पुलिस प्रशासन भी काफी चौकन्ने दिखा l

यह भी पढ़े

मुहर्रम में शांति व्‍यवस्‍था बनाये रखने को लेकर पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

पटना के बाद अब अररिया में बाप-बेटे को मारी गोली, एक की मौत 

दरभंगा में मोहर्रम जुलूस के दौरान दोनों अखाड़ा मिलने के दौरान झड़प, कई जख्मी

सीवान की खबरें : कचनार  में ट्रांसफार्मर पर तार जोड़ने के  दौरान करंट लगने से युवक की मौत

जिले में शांति एवं सौहाद्रपूर्ण वातावरण में मुहर्रम पर्व मनाने तथा इस अवसर पर विधि-व्यवस्था के संधारण को लेकर डीएम-एसपी ने जिले के विभिन्न स्थलों पर   फ्लैग मार्च  किया 

मलमलिया तीहरे हत्याकांड में 09 व्यक्ति पुलिस हिरासत में शेष के विरूद्ध सघन छापामारी जारी 

पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के छोटे भाई पंचतत्व में विलीन, शव यात्रा में राजनेताओं व गणमान्य लोगों की उमड़ी भीड़

पूर्व सांसद के भाई पंचतत्व में विलीन, मशरक से निकाली गई शव यात्रा

Leave a Reply

error: Content is protected !!